1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हड़ताल का तीसरा दिन, 50 विमानों ने ही भरी उड़ान

२९ अप्रैल २०११

एयर इंडिया में पायलटों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. सरकारी विमान सेवा को अपनी ज्यादातर उड़ानें रद्द करनी पड़ी है. 320 में से केवल 50 उड़ान ही चालू. सारे एग्जिक्यूटिव पायलट अब हड़ताल पर.

https://p.dw.com/p/116E5
तस्वीर: AP

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बाताया, "आकस्मिक योजना के तहत फिलहाल हम केवल 50 उड़ानों का संचालन कर रहे हैं." दिल्ली और मुंबई से दूसरे मेट्रो शहरों के लिए 10-10 उड़ानें फिलहाल जारी हैं. मुंबई में एयर इंडिया ने तीन चौड़े बोइंग 777 विमान का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है जो मुंबई-दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई के रूट पर उड़ान भरेंगे और ज्यादा यात्रियों को इसमें जगह मिल सकेगी. इसके अलावा एयर इंडिया ने मुंबई से चार बोइंग 737 की विशेष एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा का इस्तेमाल करने की भी योजना बनाई है. ये विमान मुंबई-अबूधाबी-मुंबई, चेन्नई-सिंगापुर-चेन्नई, कोचीन-कालीकट-कोचीन और कालीकट-दुबई-कालीकट के रूट पर उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही मुंबई-दुबई-दिल्ली-मुंबई के रूट पर जंबो सेवा का संचालन किया जा रहा है.

Indira Gandhi International Airport in New Delhi Indien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

पायलट और प्रबंधन दोनों ने ही पीछे हटने से इनकार कर दिया है और इसका नुकसान मुसाफिरों को उठाना पड़ रहा है. ज्यादातर लोगों ने अपने टिकट रद्द कर दिए हैं और दूसरी एयरलाइंस में जगह ढूंढ रहे हैं. एयर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस को इस हड़ताल के कारण हर दिन चार करोड़ रूपये का नुकसान हो रहा है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये रकम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि एयरलाइन को किस्त के भुगतान, लीज पर लिए गए नए विमानों के किराए और कर्मचारियों के वेतन का भी खर्च उठाना है.

Indien Streik Air India
तस्वीर: AP

हड़ताल में बीमारी का बहाना कर के अब एग्जिक्यूटिव पायलट भी शामिल हो गए हैं. प्रबंधन ने सात पायलटों को बर्खास्त कर दिया और छह दूसरे पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पायलट ने कहा, "हम हड़ताल कर रहे अपने युवा भाइयों और आईसीपीए के साथ शत प्रतिशत सहयोग कर रहे हैं. 300 से ज्यादा पायलटों ने बीमारी के नाम पर छुट्टी ले ली है और अब मैनेजमेंट को 800 पायलटों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी." दिल्ली बेस के 69 में से 68 एग्जिक्यूटिव पायलटों ने गुरूवार को बीमारी के नाम पर छुट्टी ले ली. गुरूवार को प्रबंधन ने पायलटों के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में अदालत की अवमानना करने के खिलाफ कार्रवाई शुरू की लेकिन पायलटों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके साथ ही प्रबंधन और पायलटों के बीच समझौते की कोशिश में की गई बातचीत भी नाकाम हो गई क्योंकि दोनों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है.

पुरानी कंपनी इंडियन एयरलाइंस के तकरीबन 800 पायलट जो भारतीय व्यावसायिक पायलट संघ, आईसीपीए से जुड़े हुए हैं मंगलवार आधी रात से हड़ताल पर हैं. ये निश्चित वेतन, एयर इंडिया के सीएमडी को हटाने और कथित गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें