1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्नोडेन ने कहा मिशन हुआ पूरा

२४ दिसम्बर २०१३

अभी 6 महीने पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जासूसी के बारे में ढेरों खुलासे करने वाले एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि उनका लक्ष्य पूरा हो गया है.

https://p.dw.com/p/1AgKi
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

अभी 6 महीने पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की जासूसी के बारे में ढेरों खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन का कहना है कि उनका लक्ष्य पूरा हो गया है.

एडवर्ड स्नोडेन के एक के बाद एक खुलासों की वजह से अमेरिका में खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करने और निगरानी से जुड़ी दूसरी बहुत सी नीतियों का पुनर्मूल्यांकन शुरू हो गया. जून से रूस में रह रहे स्नोडेन ने वॉशिंगटन पोस्ट के साथ अपने पहले व्यक्तिगत इंटरव्यू में कहा कि वे इस बात से संतुष्ट हैं कि अब लोगों को अमेरिकी सरकार की फोन और इंटरनेट की इतने बड़े स्तर पर चल रही जासूसी के बारे में पता चल चुका है.

स्नोडेन पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एनएसए और ब्रिटेन सरकार के हजारों गुप्त दस्तावेज डाउनलोड किए और उन्हें सार्वजनिक किया. उनके जरिए निगरानी और जासूसी के मामले सामने आने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद उठ खड़े हुए और अमेरिका की भारी किरकिरी हुई. इस खुलासे के बाद स्नोडेन ने अमेरिका छोड़ दिया और रूस में शरण ली है. स्नोडेन को रूस ने एक साल के लिए शरण दी है.

'मिशन हुआ पूरा'

"मेरी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिहाज से ये मिशन पूरा हो गया है, "मंगलवार को द वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने इंटरव्यू में स्नोडेन ने कहा. "मैं जीत चुका हूं. जैसे ही पत्रकारों ने अपना काम शुरू कर दिया मेरे सब प्रयास सफल हो गए. क्योंकि, मुझे याद है कि मैं समाज को बदलने नहीं चला था. मैं तो ये चाहता था कि समाज को ये मौका मिले कि वो खुद फैसला कर सके कि उसे खुद को बदलना है या नहीं."

एनएसए ने 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद दुनिया भर से भारी मात्रा में संचार संबंधी डाटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. बीते शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे एनएसए की भूमिका के बारे में बहस का स्वागत करते हैं. आम जनता और बहुत से देशों की सरकारों और महत्वपूर्ण हस्तियों के अपनी निजता में दखल पर नाराजगी जताने के बाद ओबामा ने एनएसए की भूमिका पर पुनर्विचार शुरु कर दिया है. ओबामा जनवरी में एजेंसी के अधिकारों में लाए जाने वाले बदलावों की औपचारिक घोषणा करेंगे.

एनएसए में सुधार की जरूरत

अमेरिका में संघीय अभियोक्ता ने स्नोडेन के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की है जिसमें उस पर जासूसी और सरकारी दस्तावेजों की चोरी का आरोप लगाया है. लेकिन 30 साल के स्नोडेन का मानना है कि उन्होंने देश के साथ कोई बेईमानी या विश्वासघात नहीं किया है. "मैं एनएसए को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, मैं तो उसे सुधारने की तरफ काम कर रहा हूं," स्नोडेन ने कहा. "मैं अभी भी एनएसए के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन एक वो ही हैं जो ये समझ नहीं पा रहे हैं."

स्नोडेन ने ये इंटरव्यू वॉशिंगटन पोस्ट के पूर्व ब्लॉगर बार्टन गेलमैन को दिया है. वे स्नोडेन पर एक किताब भी लिख रहे हैं. पूर्व एनएसए कॉन्ट्रैक्टर स्नोडेन ने गेलमैन को खुफिया जानकारियां दी थीं जिसे गेलमैन ने जून के महीने में वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया था.

Symbolbild NSA Sammeln von Telefondaten verfassungswidrig
अमेरिका में एनएसए मुख्यालयतस्वीर: picture-alliance/AP

स्नोडेन पर और भी कुछ किताबें लिखी जा रही हैं. बाजार में गेलमैन की किताब को टक्कर देगी द गार्डियन के लिए काम कर चुके पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड और ल्यूक हार्डिंग की किताबें. उनकी किताब मार्च में बाजार में आने की उम्मीद है. अमेरिका से भागने से पहले स्नोडेन ने खुफिया एजेंसी की जासूसी हरकतों की तमाम जानकारी ग्रीनवाल्ड को सौंपी थी.

आरआर/एमजे(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी