स्तन कैंसर का खतरा
स्तन कैंसर को जीवनशैली से जोड़ कर देखा जाता है, जबकि सिगरेट शराब से इसका कोई लेना देना नहीं है.
हर 8वीं महिला को
पश्चिमी देशों में स्तन कैंसर तेजी से फैल रहा है. हर 8 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर है. हालांकि भारत में अभी हर 22 में से एक महिला में ही यह पाया गया है, लेकिन आंकडें बढ़ रहे हैं
बड़ा कदम
एंजेलीना जोली ने स्तन कैंसर के खतरे से खुद को बचाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया है जिसे लेने से पहले कोई भी महिला बार बार सोचेगी. अपने स्तन हटवा कर एंजेलीना दुनिया भर में महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी हैं.
मैमोग्राफी
स्तन कैंसर के बारे में पता लगने में अक्सर देर हो जाती है और इसीलिए इलाज करना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन मैग्नेट रेसोनेंस मैमोग्राफी या एमआरएम की मदद से वक्त रहते इस कैंसर की पहचान की जा सकती है.
एक्सरे से अलग
एमआरएम एक्सरे से अलग और कई गुना ज्यादा प्रभावशाली होता है. इसमें कॉन्ट्रास्ट का इस्तेमाल किया जाता है. काले बैकग्राउंड पर सफेद रंग का ट्यूमर साफ नजर आ जाता है, जबकि एक्स रे में सब धुंधला सा होता है.
ऑपरेशन से इलाज
अब तक स्तन कैंसर के मामले में ऑपरेशन कर ट्यूमर को हटाया जाता है. वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हो सके जिसमें लेजर किरणों की मदद से बिना किसी चीर काट के ट्यूमर को नष्ट किया जा सके.
ब्रेस्ट इम्प्लांट
यदि परिवार में मां या बहन को यह हुआ हो तो इसका खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे मामलों में कई बार डॉक्टर एहतियातन स्तन हटा कर ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लेने की सलाह देते हैं.
सोच समझ कर
साल 2012 में फ्रांस की कंपनी पीआईपी के ब्रेस्ट इम्प्लांट में सस्ते सिलिकॉन के इस्तेमाल की खबर आई. घटिया सिलिकॉन से स्तन कैंसर हो सकता है. इस कारण यूरोप भर में कई महिलाओं को इन्हें हटवाना पड़ा.
खुद करें जांच
जानकारों की सलाह है कि महिलाएं अपनी सेहत को ले कर खुद सचेत रहे. अपनी जांच कर पता करें कि किसी तरह की गांठ तो नहीं बनी है और थोड़ा भी शक होने पर डॉक्टर के पास जाएं.
डॉक्टर से सलाह
30 साल की उम्र के बाद महिलाओं को नियमित रूप से अपनी जांच करानी चाहिए. साल में एक बार पूरा चेक अप कराएं ताकि डॉक्टर वक्त रहते स्तन कैंसर जैसे खतरों को भांप सके.
पुरुषों में भी
ऐसा नहीं है कि स्तन कैंसर से केवल महिलाएं ही प्रभावित होती हैं. हालांकि पुरुषों में इसकी संख्या बहुत कम है. भारत में 1,200 पुरुषों पर स्तन कैंसर की जांच में आठ में ही यह पाया गया.
सामान्य जीवन
अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री सिंथिया निक्सन भी स्तन कैंसर से गुजरीं पर उन्होंने अपने करियर पर इसका कोई असर नहीं पड़ने दिया.