सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
१ नवम्बर २०१०रविवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार तड़के तक जारी रही. मारे गए आतंकी किस संगठन से जुड़े थे इसकी पहचान अभी नहीं हुई है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी ली जा रही है. सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि कुछ और आतंकी जंगलों में छुपे हो सकते हैं.
इस बीच यहां से 55 किलोमीटर दूर बारामूला जिले के सोपोर में अहद साहिब इलाके की तलाशी आज सुबह खत्म हो गई. पिछली रात यहां मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि एक आम नागरिक जख्मी हो गया. मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हुई है जबकि घायल नागरिक का नाम मोहम्मद अफजल वार है. वह सोपोर के नूरबाग इलाके का रहने वाला है. उसका दाहिना हाथ जख्मी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. श्रीनगर का ज्यादातर हिस्सा अलगाववादियों के बुलाए बंद के कारण शांत पड़ा है. सोपोर शहर, पहलगाम के डेलिना और पालहालन गांव, और बांदीपोरा शहर में पुलिस ने एहतियातन कर्फ्यू लगा रखा है.
इस बीच पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि कहीं से किसी अशांति की घटना की खबर नहीं है. घाटी में दुकानें, प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी की बुलाई हड़ताल की वजह से बंद हैं. सड़कों पर सार्वजनिक गाड़ियां नहीं चल रही हैं लेकिन निजी गाड़ियों की आवाजाही कायम है. कुछ इलाकों में कारोबारी गाड़ियां भी चल रही हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार