सुपरमैन, बैटवुमन और दूसरे एलजीबीटी प्लस कॉमिक्स किरदार
प्रारंभिक सुपरमैन के बेटे जॉन केंट ने डीसी कॉमिक्स के नए अंक में अपने बाइसेक्सुअल होने के बारे में बताया है. क्या आप डीसी और मार्वल की काल्पनिक दुनिया के दूसरे एलजीबीटीक्यू किरदारों के बारे में जानते हैं?
जोन केंट
डीसी की अगली कॉमिक्स "सुपरमैन: सन ऑफ काल-एल" में सुपरमैन क्लार्क केंट का बेटा जोन केंट अपने बाइसेक्सुअल होने के बारे में बताने वाला है. प्रकाशकों ने यह घोषणा 11 अक्टूबर को की जिस दिन अमेरिका में "नेशनल कमिंग आउट डे" मनाया जाता है. सुपरमैन जूनियर को पत्रकार जे नाकामूरा से प्रेम है.
हार्ली क्विन और पॉइजन आइवी
हार्ली क्विन बैटमैन सीरीज में बार बार सामने आने वाली किरदार हैं और उन्हें जोकर की प्रेमिका के रूप में जाना जाता है. लेकिन उनके और पॉइजन आइवी के रिश्तों के बारे में भी अफवाहें उड़ी थीं और वो बाद में सही साबित हुईं. 2017 में पाठकों को बताया गया कि हार्ली क्विन बाइसेक्सुअल हैं.
डेडपूल
डेडपूल सबसे लोकप्रिय एलजीबीटीक्यू किरदारों में से है. उसकी रचना करने वाले गेरी डुग्गन कहते हैं कि डेडपूल "दिल धड़कने वाले किसी भी जीव" की तरफ यौनसंबंधी रूप से आकर्षित हो जाता है. हाल के सालों में उसने मार्वल के लगभग हर किरदार के साथ फ्लर्ट किया है और उसकी कॉमिक्स के लेखक उसके मजाकिया मिजाज का इस्तेमाल कर लैंगिकता के बारे में बात करते हैं.
ग्रीन लैंटर्न
सबसे पहला ग्रीन लैंटर्न हेट्रोसेक्सुअल था, उसकी कई बार शादी हुई थी और उसके बच्चे भी थे. 2012 में पहली बार डीसी कॉमिक्स में उसके एक समलैंगिक रूप को सामने लाया गया. उसने खुद इन शब्दों में यह घोषणा की, "बीते समय में मैंने अपने एक हिस्से को अपने दोस्तों और साथियों से छुपाए रखा...मैं गे हूं."
लोकि
2014 में यंग अवेंजर्स कॉमिक्स में लोकि ने पहली बार खुद के 'जेंडर फ्लुइड' होने के बारे में बताया. उसने कहा, "मेरी दुनिया में तुम्हारी दुनिया की तरह लैंगिक पहचान की अवधारणा नहीं है. बस यौन संबंधी क्रियाएं है." लोकि का किरदार अपना रूप बदल सकता है और कभी पुरुष तो कभी स्त्री बन सकता है.
बैटवुमन
बैटवुमन की कॉमिक्स में सिर्फ शानदार चित्र ही नहीं होते, बैटवुमन किसी भी सुपरहीरो टीवी सीरीज में खुले रूप से समलैंगिक के रूप में जाने जाने वाली पहली मुख्य किरदार है. उसका असली नाम है केट केन, जो एक युवा, अमीर और क्वियर यहूदी महिला है. केट की एक गर्लफ्रेंड है और अपनी लैंगिक पहचान के बारे में खुल कर बताने के बाद उसे अमेरिका के मरीन्स की नौकरी से निकाल दिया जाता है.
जॉन कॉन्स्टेंटिन
डीसी के एंटीहीरो ने 1992 में ही बता दिया था कि उसकी कई गर्लफ्रेंड भी रही हैं और बॉयफ्रेंड भी. लेकिन इस बयान के अलावा उसके बाइसेक्सुअल होने के बारे में और कुछ नहीं बताया गया. 2016 में "लेजेंड्स ऑफ टुमॉरो" सीरीज में फिर इस बात की पुष्टि की गई कि उसे पुरुष और महिलाएं दोनों पसंद हैं. (केविन टी)