1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बड़े काम का है यहां कंडोम

५ सितम्बर २०१८

कंडोम बनाने वाले ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कभी इसका इस्तेमाल मछली पकड़ने, खमीर उठाने और यहां तक कि पंचर बनाने में किया जाएगा. साम्यवादी देश क्यूबा में कंडोम किसी मल्टीपर्पस प्रॉडक्ट से कम नहीं है.

https://p.dw.com/p/34Lyu
Kuba - Alternative Verwendungsarten für Kondome in Kuba: Weinproduktion
तस्वीर: Reuters/A. Meneghini

बुनियादी वस्तुओं की कमी ने क्यूबा के लोगों को नए अविष्कार करने में माहिर बना दिया है. कंडोम भी यहां एशिया से ही आयात होता है लेकिन यह कैरिबियाई देश नागरिकों के यौन स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है इसलिए बाजार में इसकी आपूर्ति अधिक है. सरकार कंडोम पर सब्सिडी भी देती है जो इसकी कीमत को और कम कर देता है. कुल मिलाकर एक आदमी को तीन कंडोम का डिब्बा महज यह एक क्यूबन पेसो मतलब चार अमेरिकी सेंट में मिल जाता है. स्थानीय लोग इसके इस्तेमाल को लेकर कहते हैं, "सुरक्षित सेक्स के अलावा इसका आम इस्तेमाल भी काफी है." 

Kuba - Alternative Verwendungsarten für Kondome in Kuba: Ballon
तस्वीर: Reuters/A. Meneghini

हवाना की एक स्टाइलिस्ट सैंड्रा हेरनान्डिज कहती हैं, "हम अपने ग्राहकों को दुखी नहीं कर सकते, हम नहीं चाहते कि वे ये सोचे कि हम वस्तुओं की कमी के कारण कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए हम उपलब्ध चीजों से कुछ नया बनाने की कोशिश करते हैं." सैंड्रा कंडोम का इस्तेमाल बतौर हेयरबैंड भी कर लेती हैं.

Kuba - Alternative Verwendungsarten für Kondome in Kuba Haargummi
तस्वीर: Reuters/A. Meneghini

इतना ही नहीं किसी कंसर्ट या जन्मदिन की पार्टी में कंडोम को बतौर गुब्बारे उपयोग कर लिया जाता है. मछुआरे भी इसका इस्तेमाल मछली पकड़ने वाले फंदे में करते है.

Kuba - Alternative Verwendungsarten für Kondome in Kuba: Ballon
तस्वीर: Reuters/A. Meneghini

लेकिन कंडोम का सबसे विचित्र इस्तेमाल करते हैं ओरिस्टेस एस्टेवेज. हवाना के अपने घर में बनी वाइनरी में ओरिस्टेस अंगूर के रस वाली बोतलों को मुंह कंडोम से बंद कर दते हैं.

फरमेंनटेशन की प्रक्रिया में निकलने वाली गैस कंडोम में भर जाती है. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो कंडोम से निकल जाती है. जिसके बाद ओरिस्टेस इस वाइन को बेचते हैं. वह मानते हैं कि इससे वाइन में एल्कोहल की मात्रा बढ़ती है और फरमेंनटेशन की प्रक्रिया भी दुरस्त होती है.

एए/एनआर (रॉयटर्स)