1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंघा के मोदीगान पर सेना की सफाई

१५ मार्च २०११

भारतीय सेना के एक मेजर जनरल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके विवाद खड़ा कर दिया. मेजर जनरल के मुताबिक मोदी में सफल सैन्य कमांडर के सभी गुण हैं. इसके बाद सेना को सफाई देनी पड़ी है.

https://p.dw.com/p/10Z7Y
तस्वीर: UNI

गुजरात के शहर अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान 'गोल्डन कतर डिविजन' के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आईएस सिंघा ने कहा, "मुख्यमंत्री मोदी में एक सफल सैन्य कमांडर के सभी गुण हैं. उनकी योजनाओं का उद्देश्य राज्य और राष्ट्र, दोनों का विकास है." इस कार्यक्रम में मोदी भी मौजूद थे. सिंघा एक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह पर बोल रहे थे जिसमें सेना के बारे में जानकारी दी जा रही है.

गुजरात में मोदी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए सिंघा ने कहा, "जैसा कि सेना में होता है, मोदी हर काम के लिए एक समयसीमा रखते हैं और इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि निर्धारित समय में वह काम पूरा हो जाए."

क्यों बोले सिंघा

सिंघा का बयान मीडिया में आने के बाद सेना मुख्यालय ने अपने अफसर से संपर्क किया और पूछा कि उन्होंने किस संदर्भ में क्या बात कही. बाद में नई दिल्ली में सेना के प्रवक्ता ने कहा कि शायद सिंघा की बात का गलत मतलब निकाला गया क्योंकि वह हिंदी में बोल रहे थे. इससे पहले सेना के प्रवक्ता ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो यह उनकी निजी राय हो सकती है."

प्रदर्शनी के दौरान सिंघा ने पूर्व सैनिकों के लिए मकान बनाने के लिए मोदी से जमीन भी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह जमीन दें ताकि सेना से रिटायर हो चुके लोगों के लिए रिहायशी परिसर बनाया जा सके. इस तरह की योजना अन्य दूसरे राज्यों में चल रही हैं."

इस कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि सुरक्षा बलों को चौकस रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य की सीमा पाकिस्तान से मिलती हैं. उन्होंने कहा, "गुजरात सीमा से लगने वाला राज्य है. इसकी सीमाएं समंदर और पाकिस्तान, दोनों से मिलती हैं. जिस तरह का आज वक्त है, उसे देखते हुए सुरक्षा चौकस रखने की खास जरूरत है. खास कर ऐसे समय में जब पाकिस्तान आक्रामक हो रहा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें