सलमान का परिवार सच्चा देशभक्तः शिव सेना
१४ सितम्बर २०१०अपने मुखपत्र सामना में शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने लिखा है, "सलमान के खिलाफ गुस्सा करने की कोई वजह नहीं है. उनका परिवार राष्ट्रवादी और सच्चे मायनों में देशभक्त है. देश भर में विवाद के बाद सलमान ने माफी मांग ली है. उन्हें अहसास हुआ होगा कि गुस्सा अमीर लोगों में नहीं, बल्कि आम लोगों में है." ठाकरे कहते हैं कि यह अच्छी बात है कि सलमान शाहरुख की तरह जिद्दी नहीं हैं.
फरवरी में शाहरुख खान ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने के बारे में दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि वह शिव सेना से माफी नहीं मांग रहे हैं जिसने उनकी फिल्म माय नेम इज खान को सिनेमा में न चलने देने की धमकी दी और कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की.
पिछले दिनों सलमान खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मुंबई हमलों को इसलिए ज्यादा तूल दिया गया क्योंकि इसमें अमीर लोगों को निशाना बनाया गया. लेकिन इस बयान पर विवाद होने के बाद सलमान ने माफी मांग ली और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.
उधर सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे का बचाव किया है. पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा है कि सलमान राजनीतिक नहीं हैं और उन्हें बातें साफ करनी नहीं आतीं. सलमान के साथ फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर ने भी सलमान के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "चिंता मत करो. लोग आपको नीचे खींचना चाहते हैं क्योंकि वे आपसे जलते हैं. मैं पूरी तरह आपके साथ हूं. बहुत सारा प्यार."
अदाकार अनुपम खेर ने भी सलमान का साथ दिया है. उन्होंने लिखा है, "मैं सलमान से मिला और उन्हें उनकी फिल्म दबंग की सफलता के लिए बधाई दी. मुझे नहीं लगता कि जो उन्होंने कहा, उसका मतलब वह था जो निकाला जा रहा है."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल