वीडियो: चला गया रोमांच का जादूगर
२५ फ़रवरी २०१६रेड बुल रैम्पेज को दुनिया की सबसे कठिन फ्री माउंटेनबाइक चैंपियनशिप माना जाता है. चैंपियनशिप हर साल अमेरिका के उटा प्रांत के जियोन नेशनल पार्क के पास होती है. बीते कुछ सालों से इसमें न्यूजीलैंड के फ्री माउंटेनबाइकर कैली मैकगैरी भी हिस्सा ले रहे थे. 2013 की चैंपियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने एक 72 मीटर की छलांग भी लगाई.
इस दौरान उन्होंने अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से माउंटेनबाइकिंग का रोमांच शूट किया. दो मिनट के इस वीडियो को अब तक करीब तीन करोड़ बार देखा जा चुका है. वीडियो के दौरान कई दर्शकों को पेट में उथल पुथल जैसी अनुभूति होती है. सांस अटक जाती है. मैकगैरी से ज्यादा दर्शकों को साइकिल के रुकने का इंतजार रहता है.
जिंदगी को इतने चरम पर जीने वाले मैकगैरी 2014 में रेड बुल रैम्पेज के दौरान हादसे का शिकार हुए. उनकी साइकिल के दोनों रिम जम्प के झटके को बर्दाश्त नहीं कर पाए. मैकगैरी को काफी चोट आई. लेकिन 34 के मैकगैरी ने वापसी की और फिर से माउंटेनबाइकिंग की दुनिया में लौट आए. लेकिन न्यूजीलैंड में एक प्रतियोगिता के दौरान वह फिर हादसे का शिकार हुए. इस बार चोट बहुत घातक साबित हुई. फरवरी 2016 में फ्री माउंटेनबाइक के इस सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया.