विकीलीक्स के 'मददगार' पर 22 नए मुकदमे
३ मार्च २०११सात महीने की जांच के बाद मैनिंग पर नई धाराएं लगाई गई हैं. इनमें ''दुश्मन की मदद'' जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. अमेरिकी सेना ने अपने बयान में यह जानकारी भी दी है कि पूर्व अधिकारी पर खुफिया जानकारी का गलत ढंग से इंटरनेट पर प्रकाशित करने का आरोप लगाया है.
हालांकि सेना ने साफ किया है कि वह मैनिंग के खिलाफ मौत की सजा की मांग नहीं करेगी. बयान में कहा गया है कि दुश्मन की मदद करने के आरोप में उन्हें सैन्य कानून के तहत सजा दी जाएगी. अगर मैनिंग दोषी साबित हुए तो उन्हें उम्र कैद तक की सजा हो सकती है.
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिकी प्रशासन की निंदा की है. असांज ने एक बार फिर कहा है कि वह मैनिंग को नहीं जानते. विकीलीक्स के संस्थापक के मुताबिक अमेरिकी उन्हें फंसाने के लिए जेल में बंद एक सैनिक का सहारा ले रहा है.
मैनिंग के ऊपर पहले ही कई मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 2007 के एक हेलीकॉप्टर हमले का वीडियो अनधिकृत शख्स को देने, गैरकानूनी डाउनलोडिंग और प्रसारण जैसे मामले शामिल हैं. बगदाद में 2007 में हुए उस हमले में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के दो कर्मचारियों समेत कई आम लोग मारे गए. इस हमले की जानकारी और वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी.
अफगानिस्तान और इराक की लड़ाइयों में अमेरिकी सेना भांडा फोड़ने के बाद विकीलीक्स ने वॉशिंगटन की कूटनीति को निशाना बनाया. विकीलीक्स ने बीते साल अमेरिकी राजदूतों के वॉशिंगटन के साथ बातचीत जगजाहिर कर दी. इससे पता चला कि अमेरिकी अधिकारी दुनिया भर के कई नेताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए बातचीत करते हैं.
लेकिन अब अगर मैनिंग दोषी साबित होते हैं तो असांज की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी. अमेरिका ने मैनिंग जैसे गंभीर आरोप असांज पर भी लगाए हैं. वहीं ब्रिटेन की अदालत भी असांज को स्वीडन के हवाले करने का आदेश दे चुकी है. स्वीडन में असांज के खिलाफ यौन अपराध के दो मुकदमे दर्ज हैं. असांज को डर है कि स्वीडन भेजने के बाद उन्हें अमेरिका के हवाले कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल