'विकीलीक्स की मदद रोकना आजादी का हनन'
१० दिसम्बर २०१०संयुक्त राष्ट्र हाई कमिश्नर नवी पिल्लई के मुताबिक सर्वर से विकीलीक्स को हटाने की कोशिशें और उसकी फंडिंग को मुश्किल बनाना अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है. पिल्लई विकीलीक्स समर्थकों के सायबर हमलों से भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका के बड़े वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाया गया है, उससे वह सकते में हैं. कुछ मामलों में तो वेबसाइट पर घंटों तक लोग काम नहीं कर पाए.
जिनेवा में पिल्लई ने कहा, "मीडिया ने इसे सायबर युद्ध करार दिया है और वाकई यह सायबर युद्ध है. जो कुछ भी हो रहा है वह हैरान कर देने वाला है." नीदरलैंड्स में सायबर हमले में शामिल होने के शक में 16 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है.
अमेरिकी एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि न्याय मंत्रालय विकीलीक्स समर्थकों के सायबर हमले की जांच कर रहा है. विकीलीक्स समर्थक उन कंपनियों की वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं जिन्होंने विकीलीक्स के लिए काम करने से इनकार कर दिया है.
अमेरिका के ढाई लाख से ज्यादा खुफिया संदेशों को सार्वजनिक करने के बाद से ही विकीलीक्स बेहद दबाव में है. कई बार उसकी वेबसाइट ठप हुई, उसका डोमेन नेम बदलना पड़ा. विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज को गिरफ्तार किया जा चुका है यौन अपराध के आरोप में वह जेल में बंद हैं.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विकीलीक्स के कारनामे से अमेरिकी कूटनीति मुश्किल में आ गई है क्योंकि खुफिया संदेशों के सार्वजनिक होने से अमेरिका को कई देशों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
मास्टरकार्ड, वीजा, अमेजन और पेपाल जैसी कंपनियों ने विकीलीक्स के साथ अपने व्यवसायिक रिश्ते तोड़ लिए हैं. इन्हीं कंपनियों के जरिए विकीलीक्स तक वित्तीय मदद पहुंचती रही है और कंपनियों के मुंह मोड़ने से उसके सामने फंड का संकट खड़ा हो गया क्योंकि विकीलीक्स तक अब दान राशि नहीं पहुंच पाएगी.
इसके बाद विकीलीक्स के समर्थकों ने उन वेबसाइटों को अपने निशाने पर ले लिया जिन्होंने उसके साथ रिश्ते तोड़े. वेबसाइटों पर हमले करने वाले खुद को एक्टिविस्ट की तर्ज पर हैक्टिविस्ट बता रहे हैं. अनुमान है कि वेबसाइटों को निशाना बनाने के काम में 3,000 लोग शामिल हो सकते हैं.
जर्मनी और स्विट्जरलैंड में विकीलीक्स समर्थकों ने अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ मुकदमे की धमकी दी है.
फ्रांस में न्यायिक अधिकारियों ने सर्वर से विकीलीक्स को हटाने की सरकार की कोशिश पर ब्रेक लगा दिए हैं. विकीलीक्स के समर्थन में प्रदर्शन सायबर जगत से सड़क तक आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार