विकलांग शब्द को फिल्मों से हटाना चाहते हैं अक्षय
२४ सितम्बर २०१०फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार चाहते हैं कि फिल्म उद्योग में विकलांग शब्द के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लग जाए. स्पेशल ओलिंपिक के ब्रांड एम्बेसडर अक्षय का कहना है कि उनकी इस मुहिम को फिल्म उद्योग का समर्थन मिल रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अक्षय ने लिखा है कि बॉलीवुड के लोग इस मामले में उनके साथ आ रहे हैं. अक्षय को फिल्मों में इस शब्द के गलत इस्तेमाल से काफी नाराजगी है और उन्होने इस पर रोक लगाने के लिए मुहिम छेड रखी है.
अक्षय चाहते हैं कि शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को भी दूसरे सामान्य इंसान की तरह समझा जाना चाहिए और उन्हें उनकी काबिलियत को निखारने के लिए पूरा मौका मिलना चाहिए. अक्षय कुमार की मुहिम को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कैटरीना कैफ, फराह खान और कई दूसरे बड़े नामों का साथ मिल गया है. अक्षय ने लिखा है, "बच्चन साहब, सलमान, कैटरीना, साजिद और फराह ने कैमरे के सामने कसम खाई है कि वे इन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे. फिल्म उद्योग के लोगों का साथ आना इस मुहिम के लिए एक बड़ी बात है."
अमितताभ बच्चन ने अक्षय की इस मुहिम के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड कराया है जिसमें वह लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि बच्चों को विकलांग न कहें.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "अक्षय ने इच्छा जताई थी कि मैं टीवी के जरिए लोगों को समझाऊं कि कभी भी कमजोर बच्चों को कोई विकलांग कहकर ना पुकारे. इसके बजाए उनकी जरूरतों को समझ कर उनका ख्याल रखा जाए और उन्हें खुद अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की जाए. मुझे ये काम करके बहुत खुशी हुई."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार