1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लादेन की मौत पर चुटकुलों की बाढ़

३ मई २०११

दुनिया को डराकर रखने वाला ओसामा बिन लादेन चुटकुलों का पात्र बन गया है. दुनिया भर में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ओसामा पर चुटकुले मारे जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि, ओसामा मारा गया, चलो अब एक दिन की छुट्टी होनी चाहिए.

https://p.dw.com/p/117gT
तस्वीर: AP

इंटरनेट पर इस वक्त सबसे ज्यादा ओसामा बिन लादेन की ही चर्चा है. ओसामा पर जोक्स मारे जा रहे हैं. यूट्यूब पर डाले गए एक मजाकिया वीडियो में कहा गया है, ''लादेन भाग्यशाली रहा, शाही शादी देखकर मरा.''

एक अन्य चुटकुले में कहा गया है, ''लादेन की मौत उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो टॉप-10 वांटेड की लिस्ट में है. लादेन की मौत के बाद बाकी लोगों की रैकिंग एक पायदान ऊपर जाएगी.''

बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म प्रमाण पत्र पहली बार सार्वजनिक किया. इसे ओसामा से जोड़ते हुए कॉमेडियन डेना ग्लाउड ने जोक मारा है, ''जिस हफ्ते ओबामा का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया उसी हफ्ते ओसामा आधिकारिक रूप से मारे गए.''

दुनिया के सबसे गंदे चुटकुलों के लिए मशहूर एक वेबसाइट ने लिखा है, ''चलो ओसामा मारा गया, क्या अब एक दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.'' कॉमेडियन डेना एरिकेन ने लिखा है, ''उन्हें लादेन को जिंदा पकड़ना चाहिए था और उसे जिंदगी भर एयरपोर्ट सिक्योरिटी की लाइन में खड़ा करना चाहिए था.''

पॉल अर्थर लिखते हैं, ''ओसामा बिन लादेन छुप्पन छुपाई का वर्ल्ड चैंपियन था.'' एक चुटकुले में कहा गया है, ''ओसामा की मौत के बाद गद्दाफी ने अपनी जीवन बीमा पॉलिसी बढ़ा दी है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें