रिटायरमेंट के फैसले पर अफरीदी की खिंचाई
१९ जुलाई २०१०कई पूर्व कप्तानों ने उनके अचानक रिटायर हो जाने के फैसले को गलत माना है. अफरीदी ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पाकिस्तान को अभी ऑस्ट्रेलिया से इस सीरीज में एक टेस्ट और खेलना है.
उनके इस फैसले से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा सख्त नाराज हैं. उन्होंने लंदन में अखबार द न्यूज से कहा कि अफरीदी का यह काम माफी के काबिल नहीं है. राजा ने कहा, “अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए. अगर आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं तो उसके कई बेहतर तरीके हैं. अफरीदी ने सबसे खराब तरीका चुना.”
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी अफरीदी के फैसले से खुश नहीं हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक मियांदाद ने कहा कि उन्हें अफरीदी के फैसले से काफी हैरानी हुई.
आसिफ इकबाल, आमिर सोहेल, मोइन खान और इकबाल कासिम ने भी अफरीदी के फैसले की आलोचना है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः वी कुमार