राहत फतेह अली खान ने कहा शुक्रिया भारत
२१ जुलाई २०१०पाकिस्तान के बिगड़े राजनीतिक हालात में युवा कलाकारों की प्रतिभा बेकार चली जा रही है. रियलिटी शो 'छोटे उस्ताद' के दूसरे संस्करण में जज बने राहत फतेह अली खान भारत के शुक्रगुजार हैं कि इन पाकिस्तानी बच्चों को अपनी कलाकारी दिखाने का एक मंच मिल गया है. 'छोटे उस्ताद' में पड़ोसी मुल्क से आए बच्चे हिंदुस्तानी बच्चों से संगीत के मैदान में मुकाबला कर रहे हैं.
राहत का कहना है,' पाकिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं, मुल्क आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में उभरते कलाकारों को मौका नहीं मिल पा रहा है. हम भारत और इस शो को बनाने वालों के आभारी हैं जिन्होंने पाकिस्तानी बच्चों को भी इसमें बुलाया है. एक बार वहां हालात ठीक हुए तो हम वहां भी इनके लिए मौके तलाश लेंगे और हमारी कोशिश होगी की हिंदुस्तानी बच्चे भी इसमें शामिल हों.'
'छोटे उस्ताद' के दूसरे संस्करण में भारत और पाकिस्तान के 10-10 बच्चे हैं. हर हिंदुस्तानी के साथ एक पाकिस्तानी बच्चे की जोड़ी बनी है और इस तरह से बनी 10 जोड़ियां एक दूसरे के साथ खिताब के लिए मुकाबला कर रही हैं. राहत मानते हैं कि दोनों पड़ोसी देशों में सिनेमा और क्रिकेट के लिए लगाव एक जैसा है. मन की लगन, जिया धड़क धड़क जाए, और तेरी ओर-तेरी ओर जैसे गीतों से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुके राहत को उम्मीद है कि क्रिकेट का जुनून और सिनेमा के लिए दीवानगी ही इन दो मुल्कों की कड़वाहट खत्म कर इनके बीच का फासला मिटा सकेगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः महेश झा