1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राज्यपाल से विपक्षः चव्हाण को हटाओ

१ नवम्बर २०१०

महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल के शंकरनारायणन से मिल कर मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को बर्खास्त करने की मांग की है. आदर्श सोसाइटी घोटाले में शामिल नेताओं और नौकरशाहों की भूमिका जांचने की भी मांग.

https://p.dw.com/p/PvWB
मुख्यमंत्री अशोक चव्हाणतस्वीर: UNI

विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खाडसे ने राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा,"हमने कांग्रेस एनसीपी की भ्रष्ट सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही नौकरशाहों की इस घोटाले में भूमिका की भी जांच कराने को कहा है."

मुंबई पर 26/11 के हमले का जिक्र करते हुए खाडसे ने कहा कि उस वक्त नौकरशाहों को जांच से बचा लिया गया लेकिन इस बार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.

एकनाथ खाडसे ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेताओं ने इस घोटाले में मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच करने की मांग की है. राज्यपाल से मिलने खाडसे के साथ गए नेताओं में शिव सेना नेता सुभाष देसाई और दिवाकर रावते भी थे. इनके अलावा बीजेपी के सुधीर मुनगांतीवार और विनोद तावड़े भी इनमें शामिल थे.

आदर्श सोसाइटी घोटाले में राज्य की कांग्रेस सरकार से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. खासतौर से मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सबके निशाने पर हैं. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि चव्हाण के मुख्यमंत्री बने रहने पर फैसला कुछ दिनों के बाद होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें