1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रणबीर ने भी दिया शाह रुख़ का साथ

१४ मार्च २०१०

"माय नेम इज़ ख़ान" की रिलीज़ के समय चले शिवसेना बनाम शाह रुख़ विवाद में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने किंग ख़ान का समर्थन किया है. रणबीर का कहना है उनके साथ ऐसा होता, तो वह भी नहीं झुकते.

https://p.dw.com/p/MSKs
बर्लिन में भी "माय नेम इज़ ख़ान" को लेकर आए शाह रुख़तस्वीर: picture-alliance/ dpa

दरअसल शाह रुख़ ने आईपीएल-3 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेने के पक्ष में बयान दिया, जिससे नाराज़ होकर शिवसेना ने शाह रूख़ से माफ़ी मांगने को कहा. साथ ही उनकी फ़िल्म "माय नेम इज़ ख़ान" को रिलीज़ न होने देने की भी धमकी दी.

विवाद थम जाने के बाद इस पर रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे लगता है कि शाह रुख़ पूरी तरह सही थे. वह किसी के सामने नहीं झुके. वह ग़लत नहीं थे और उन्होंने किसी से माफ़ी भी नहीं मांगी. मैं समझता हूं कि अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता, तो मैं भी राज ठाकरे के ख़िलाफ़ खड़ा होता." रणबीर कपूर नई दिल्ली में इंडिया टुडे पत्रिका की तरफ़ से कराए गए सम्मेलन में 'बदलावः वास्तविकता और आर्दशवाद' के विषय पर बोल रहे थे.

Katrina Kaif und Ranbir Kapoor
कैटरीना कैफ़ के साथ रणबीर कपूरतस्वीर: AP

वैसे जब रणबीर कपूर की फ़िल्म "वेकअप सिड" में मुंबई की जगह बॉम्बे शब्द का इस्तेमाल किया गया तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने ख़ासा हंगामा किया. रणबीर कहते हैं, "हमने फ़िल्म में बॉम्बे शब्द का इस्तेमाल किया. एमएनएस ने इसका विरोध किया और कहा कि हमें मुंबई शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. बहुत बार मैं भी मुंबई नहीं, बॉम्बे कहता हूं क्योंकि मैं इसी शब्द के साथ बड़ा हुआ हूं."

रणबीर मानते हैं कि इस तरह की दादागिरी रुकनी चाहिए. वह कहते हैं, "हां, यह किसी को जानबूझकर तंग करना है. और इसे रोका जाना चाहिए. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोका जाएगा क्योंकि इसके पीछे बहुत सी ताक़तें हैं और ऐसी ताक़तों का मुक़ाबला करने के लिए मैं बहुत छोटा हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह