1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजसंयुक्त राज्य अमेरिका

यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को इलॉन मस्क ने क्या कहा?

२० मई २०२२

एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इलॉन मस्क ने 2016 में एक प्राइवेट जेट से उड़ान के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन दुर्व्यवहार किया था. अरबपति इलॉन मस्क ने ट्वीटर पोस्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

https://p.dw.com/p/4BdKf
इलॉन मस्क ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है
इलॉन मस्क ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया हैतस्वीर: Suzanne Cordeiro/AFP/Getty Images

बिजनेस इनसाइडर नाम की एक पत्रिका ने गुरुवार को रिपोर्ट छापी थी कि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 2018 में 2.5 लाख डॉलर की रकम यौन दुर्व्यवहार का मामला सुलझाने के लिए एक प्राइवेट जेट की फ्लाइट अटेंडेट को दी थी. पत्रिका के मुताबिक इस फ्लाइट अटेंडेंट ने इलॉन मस्क पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था.

बिजनेस इनसाइडर ने यह खबर एक अज्ञात शख्स के हवाले से छापी है जिसका कहना है कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की दोस्त है. पत्रिका ने दोस्त का नाम नहीं बताया है. आर्टिकल के मुताबिक दोस्त ने प्राइवेट सेटलमेंट प्रॉसेस का हिस्सा रहा एक बयान भी मुहैया कराया है. आर्टिकल के मुताबिक इलॉन मस्क फ्लाइट अटेंडेंट के सामने बिना कपड़ों के गए थे. हालांकि मस्क ने इसे पूरी तरह झूठ करार देकर इसे साबित करने की चुनौती दी है.

इलॉन मस्क की कंपनी ने टेस्ला कार और स्पेसएक्स रॉकेट बनाई है
इलॉन मस्क की कंपनी ने टेस्ला कार और स्पेसएक्स रॉकेट बनाई हैतस्वीर: Kristin Callahan/Everett Collection/picture alliance

इलॉन मस्क ने ट्वीट कर कहा है, "मैं इस झूठी को चुनौती देता हूं जिसकी दोस्त ने मुझे "बिना आवरण" के देखा है-एक भी चीज का ब्यौरा दो, कुछ भी (निशान, टैटू) जिसे लोग सार्वजनिक रूप से नहीं जानते. वो ऐसा नहीं कर सकेगी क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ."

बिजनेस इनसाइडर के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. मस्क और स्पेसएक्स ने समाचार एजेंसी के बिजनेस इनसाइडर की कहानी पर पूछे सवालों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

यह भी पढ़ेंः टेस्ला के प्लांट में रंगभेद की एक और बड़ी शिकायत

फ्लाइट अटेंडेंट की कथित दोस्त के दावे

बिजनेस इनसाइडर ने दोस्त के हवाले से लिखा है कि मस्क ने कथित रूप से खुद को एक्सपोज करने के अलावा फ्लाइट अटेंडेंट को अनुचित तरीके से छुआ भी था और उसे फ्लाइट के दौरान मालिश करने के लिए तैयार होने पर एक घोड़ा खरीद कर देने का प्रस्ताव भी दिया था.

पत्रिका के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट को लगा कि मस्क के प्रस्ताव को ठुकराने की वजह से स्पेसएक्स में उसके काम करने के अवसरों पर असर पड़ा और इसलिए उसने 2018 में एक वकील के माध्यम से इस बात की शिकायत की.

बिजनेस इनसाइडर में छपे लेख में दावा किया गया है कि रॉकेट बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट के बाहर मामला सुलझाया और इसमें यह भी प्रावधान किया गया कि फ्लाइट अटेंडेंट इस बारे में बात नहीं करेगी.

'राजनीति से प्रेरित' आरोप

मस्क पिछले दिनों सिर्फ स्पेसएक्स और टेस्ला की वजह से ही नहीं, बल्कि ट्विटर को खरीदने की कोशिशों के लिए भी काफी चर्चा में रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि वो अब डेमोक्रैटिक पार्टी की बजाय रिपब्लिकन पार्टी को वोट देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह आशंका भी जताई कि उनके खिलाफ राजनीतिक हमले हो सकते हैं. इसके एक दिन बाद ही यह मामला सामने आया है.

बिजनेस इनसाइडर के आर्टिकल में मस्क का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कहानी, "राजनीति से प्रेरित है" और इस "कहानी में और भी बहुत कुछ" था.

गुरुवार की शाम इलॉन मस्क ने ट्वीट किया, "मेरे ऊपर हो रहे हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए- यह उनकी मानी हुई रणनीति है-लेकिन कोई भी मुझे अच्छे भविष्य और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए संघर्ष करने से नहीं रोक सकता"

अपनी पहली ट्वीट में मस्क ने बिजनेस इनसाइडर के आर्टिकल का जिक्र नहीं किया था.

एनआर/एके(रॉयटर्स)