येदियुरप्पा का इस्तीफा देने से इनकार
१८ नवम्बर २०१०विपक्ष जमीन घोटाले का आरोप लगा कर येदियुरप्पा को हटाए जाने की मांग कर रहा है. उन पर ऐसी कंपनी को जमीन देने के भी आरोप है जिसमें उनके दो बेटे साझीदार हैं. येदियुरप्पा का कहना है, "मैंने कल रात पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से बात की और उन्हें मीडिया में (आरोपों के बारे में) छप रही रिपोर्टों के बारे में जानकारी दी. मैं बाकी बचे ढाई साल के कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा."
येदियुरप्पा का दावा है कि गडकरी ने उनके सरकार के प्रदर्शन पर खुशी जताई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष जल्द ही बैंगलोर का दौरा करेंगे और खुद स्थिति का जायजा लेंगे. येदियुरप्पा ने कहा, "ये रिपोर्टें मीडिया की खुद की गढ़ी हुई हैं कि गडकरी और आरएसएस मुझसे खुश नहीं हैं."
मुख्यमंत्री ने इन खबरों को भी गलत बताया कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार के खिलाफ पार्टी के आला नेताओं को कोई पत्र लिखा है. अनंत कुमार पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप लगे. युदियुरप्पा ने कहा, "अनंत कुमार और मैंने पार्टी को खड़ा करने के लिए एक साथ काम किया है. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं."
उधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि दक्षिण भारत में पहली बार बनी बीजेपी की किसी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गडकरी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद बैंगलोर जाने का इरादा किया है. उनके दौरे की तारीख अभी तय नहीं हैं लेकिन वह जल्द ही कर्नाटक की राजधानी का रुख करेंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः प्रिया एसेलबोर्न