यूरो 2016 के फैंस
यूरो कप के लिए मैदान पर खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है तो उनके फैंस भी पीछे नहीं हैं. फ्रांस में अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए वे रंग, पोशाक और शरीर के इस्तेमाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
चेहरे पर चील
अल्बानिया के बहुत से फैन अपने हाथों से देश का प्रतीक जुड़वा चील बनाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो गर्व से इसे चेहरे पर दिखाते हैं. अल्बानिया की टीम भले ही अभी तक चोटी की टीमों में शामिल न हो, फैंस हर हालत में कप के दावेदार हैं.
कल्पना की उड़ान
मेजबान फ्रांस के फैंस भी रंग के इस्तेमाल में पीछे नहीं हैं. उनकी कल्पनाओं में भी देश के झंडे के रंग के अलावा टीम के झंडे का मुर्गा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब चाहे वह दाढ़ी हो, चश्मा हो या टोपी. कई बार फैंस दूसरी टीमों का भी ख्याल रखते हैं.
मेरा दिल रोमानिया का
रोमानिया की टीम का ये फैन अपने साथ बहुत सारा प्यार लेकर आया है. यूरो कप के दौरान अक्सर रोमानिया के फैंस अंगुलियों की मदद से दिल बनाकर दिखाते नजर आते हैं. हालांकि इस सबकी वजह से देश की टीम शुरुआती दौर से आगे बढ़ती तो नजर नहीं आती.
बेल्जियम के चिप्स
मेरी टीम जीतेगी, या नहीं? बेल्जियम की टीम की यह महिला फैन यही सोचती दिख रही है. सिर पर उसने जो टोपी लगा रखी है उसमें देश के झंडे का रंग तो है ही, लेकिन वह आलू के चिप्स की भी याद दिलाता है. बेल्जियम अपने पोटैटो चिप्स के लिए जाना जाता है.
और लड़ो टोरेरोस
स्पेन के ये फैन बुलफाइटर टोरेरो की ड्रेस में दिख रहे हैं. कद काठी देखकर नहीं लगता कि ये फैन असली लड़ाई में टिक पाएंगे, जहां मैटाडोर को फुर्ती और हिम्मत की जरूरत होती है. लेकिन स्टेडियम में वे अपनी टीम का जोश बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
बहादुर वाइकिंग
ऐसा लगता है कि ये कि वाइकिंग सा लगता फैन अभी अभी अपनी नाव से उतरा है. सवा तीन लाख आबादी वाले आइसलैंड के करीब 30,000 फैन अपनी टीम के मैचों को देखने फ्रांस पहुंचे हैं. ये द्वीप देश में रहने वाली कुल आबादी का करीब 11 प्रतिशत है.
क्रोएशियन चुंबन
ये तस्वीर इस बात का सबूत है कि क्रोएशिया के फैन मैदान पर पटाखे फेंकने के लिए ही नहीं जाने जाते, वे चुम्बन की बारिश भी कर सकते हैं. क्रोएशियन में चुंबन को पोल्यूबाच कहते हैं. स्पेन को हराकर क्रोएशिया की टीम ने अपने फैन को सनसनीखेज तोहफा दिया है.
गलत रंगों में ओबेलिक्स
आपको ट्रिक फिल्म ऐस्ट्रिक्स और ओबेलिक्स याद है. बेल्जियम के इस फैन के लिए कोई मायने नहीं रखता कि ये चरित्र दरअसल फ्रांस की देन हैं. पड़ोसियों को ओबेलिक्स बेल्जियम के रंगों में भी पसंद आ रही है और इस फैन ने अपनी टीम के लिए पूरी ताकत लगा दी है.
आसमानी योद्धा
इटली के इन फैंस ने प्राचीन योद्धाओं की ड्रेस पहन रखी है और वह भी आसमानी नीले रंग में. अपनी टीम का जोश ऐसे बढ़ा रहे हैं जैसे रणनाद कर रहे हों. अपनी टीम की कामयाबी से खुश ये फैन क्वार्टर फाइनल के लिए दुआएं भी कर रहे हैं जहां इटली का मुकाबला स्पेन से है.
लंबी राह
कप जीतने की राह तो बहुत लंबी है लेकिन आयरलैंड की टीम के फैंस का जोश देखें तो वे अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए तैयार हैं. जहां तक अपनी फुटबॉल टीम के समर्थन का सवाल है तो आयरलैंड के फैंस सबसे अगली कतारों में शामिल हैं.
मूंछों वाला जर्मन फैन
फैन हैं तो चेहरा तो कुछ गंभीर दिखना चाहिए. जर्मनी के इस फैन ने अपनी यह इच्छा मूंछें लगाकर पूरी की है और वह भी जर्मनी के झंडे के रंगों में. चेहरे पर जोश है, उत्साह है, उमंग है, लेकिन टीम से क्वार्टर फाइनल में और बहुत कुछ करने की उम्मीद भी.
और अब स्वीडन
पिपी लॉन्गस्टॉकिंग स्वीडन की सबसे विख्यात किताब है और पिपी सबसे विख्यात चरित्र. ऐसे में स्वीडन के फैंस से क्या उम्मीद की जा सकती है. स्वाभाविक है कि वे स्टेडियम में और स्टेडियम के बाहर पिपी के रूप में मौजूद हों. ये दोनों फैन भी अपवाद नहीं हैं.