1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में मुंबई जैसे हमलों की साजिश नाकाम

२९ सितम्बर २०१०

खुफिया एजेंसियों ने मुंबई की तर्ज पर ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में आतंकवादी हमलों की साजिश को विफल कर देने का दावा किया है. स्काई न्यूज चैनल ने रिपोर्ट दी है कि हमलों की साजिश पाकिस्तान में रची गई.

https://p.dw.com/p/PPLr
तस्वीर: DW

खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी लंदन के अलावा जर्मनी और फ्रांस के बड़े शहरों पर एक साथ हमले करने की फिराक में थे. ब्रिटेन के स्काई न्यूज का कहना है कि हमलों की साजिश काफी आगे बढ़ चुकी थी लेकिन हमलों का एकदम खतरा नहीं है. अमेरिका को भी निशाना बनाए जाने की आशंका के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा को खतरे के बारे में जानकारी दे दी गई है.

Bildgalerie Jahresrückblick 2008 November Indien
तस्वीर: AP

स्काई और एबीसी न्यूज के मुताबिक खुफिया एजेंसियां पिछले काफी समय से कुछ आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थीं. आतंकी 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए हमलों की तरह आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. खुफिया सूत्र इसे अल कायदा से जुड़ी साजिश बता रहे हैं. मुंबई हमलों में 10 बंदूकधारियों ने 166 लोगों की हत्या कर दी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

लंदन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल के चलते ही यूरोप में इस कथित साजिश का पता लगाया जा सका. संदिग्ध आतंकवादी जर्मनी का है और वह यूरोप आ रहा था. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. अब वह अफगानिस्तान में हिरासत में है.

इससे पहले मंगलवार को पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर को बम की आशंका के चलते खाली करवा लिया गया. एक महीने में यह दूसरी बार है जब एफिल टावर को सुरक्षा खतरे के मुद्देनजर खाली कराया गया है. फ्रांस में सुरक्षा अधिकारी लगातार आतंकी हमलों के संबंध में चेतावनी जारी कर रहे हैं.

एएफपी न्यूज एजेंसी को फ्रांस की खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि उसे इस कथित साजिश के बारे में जरा भी जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल