1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप के जंगलों में आग

२४ जुलाई २००९

फ्रांस के मार्से गांव की सीमा पर सैन्य अभ्यास के कारण आग लग गई. वहीं स्पेन के जंगलों में सूखे कारण आग लगी हुई है और इसे बुझाने की पुरज़ोर कोशिशें की जा रही हैं.स्पेन में आग बुझाने वाले पांच कर्मियों की मौत हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/IwL5
तस्वीर: AP

फ्रांस में मार्से शहर की सीमा पर सैन्य अभ्यास के कारण बुधवार को आग लग गई और तीन हज़ार एकड़ से ज़्यादा तक फैला जंगल जल कर खाक हो गया. इस आग को गुरुवार को बड़ी मुश्किल से बुझाया जा सका.

हालांकि यहां किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है लेकिन लोगों में भारी गुस्सा है क्योंकि ज़्यादा गर्मी के दौरान इस इलाके में निशानेबाज़ी या फिर ट्रेसर राउंड के इस्तमाल पर रोक है. ट्रेसर राउंड ऐसी गोलियां होती हैं जिन्हें छोड़ने के बाद उनमें आग निकलती है और इस कारण छोड़ी गई गोली को देखा जा सकता है.

मार्से शहर की सीमा पर लगी आग के कारण कई लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा. आग बुझाने वाला एक कर्मचारी घायल हुआ है और चार का इलाज किया जा रहा है, इन्हें धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी.

स्थानीय अधिकारियों में इस घटना को लेकर रोष है क्योंकि ये दूसरी बार है जब सैन्य अभ्यास के कारण इस तरह जंगल में आग लगी है. सेना के जिस अधिकारी ने इस प्रैक्टिस का आदेश दिया था उसे निलंबित कर दिया गया है और न्यायिक हिरासत में लिया गया है.

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्राकॉइस फिलॉं ने मार्से का दौरा किया और कहा कि जो लोग दोषी हैं उन्हें सज़ा दी जाएगी और फ्रांसिसी सेना के निशानेबाज़ी अभ्यास के नियमों में सुधार किया जाएगा.

स्पेन के आरेगॉन इलाके में आग बुझाते समय एक अग्निशमन कर्मचारी की मौत हो गई. इसके पहले कैटेलोनिया में आग बुझाने वाले चार कर्मचारी मंगलवार को मारे गए थे. तेरुएल, आरेगॉन में छह जगहों पर लगी आग अभी तक नहीं बुझाई जा सकी है. पांच सौ से ज़्यादा कर्मचारी इसमें लगे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से अब तक 20 हज़ार एकड़ जंगल जल कर खा़क हो गए हैं और डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोगों को घर बार छोड़ कर जाना पड़ा है.

इटली के सार्डेनियन द्वीप पर भी जंगलों में लगी आग के कारण 2 लोग मारे गए हैं और ग्रीस के जंगल में भी सूखे के कारण आग लगी है.

यूरोप के कई हिस्सों में सूखे और ज़्यादा तापमान के कारण आग लगती हैं. 2007 में ग्रीस के जंगल में लगी आग में 77 लोग मारे गए थे और जैतून की फसल नष्ट हो गई थी जो कि ग्रीस के उद्योग का मुख्य हिस्सा है.

रिपोर्ट:एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादन: एम गोपालकृष्णन