1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएन सूची में कश्मीर नहीं, पाक नाराज

१५ नवम्बर २०१०

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दुनिया भर के बड़े विवादों की सूची में कश्मीर का जिक्र न होने पर आपत्ति जताई है. ब्रिटेन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने सुरक्षा परिषद की बैठक में यह सूची पेश की.

https://p.dw.com/p/Q8cF
तस्वीर: UNI

ब्रिटेन नवंबर महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है. परिषद में सुधार कार्यक्रम पर सालाना बहस के दौरान सुलझाए जाने वाले विवादों की सूची में कश्मीर का जिक्र नहीं था. इस पर पाकिस्तान ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत हुसैन बी सियाल ने महासभा की बैठक में कहा, "सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के तौर पर ब्रिटेन की ओर से पेश की गई सूची में जम्मू कश्मीर का दुनिया भर के अनसुलझे विवादों में कहीं कोई जिक्र ही नहीं है. हम समझते हैं कि यह एक बड़ी भूल है. क्योंकि सुरक्षा परिषद के एजेंडे में जम्मू कश्मीर सबसे विवादित मुद्दों में से एक है."

सियाल ने इस भूल को ठीक करने की मांग की है. पाकिस्तान लंबे समय से कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग करता रहा है. लेकिन भारत इस मामले को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय आधार पर आपसी सुलह से निपटाने की दुहाई देकर संयुक्त राष्ट्र या किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध कर रहा है.

भारत का मानना है कि यह दो देशों के बीच का मामला होने के कारण इसमें किसी तीसरे पक्षकार को शामिल करने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए भारत और पाकिस्तान को मिलकर इस मसले को सुलझाना होगा.

वहीं पाकिस्तान कश्मीर मामले में भारत पर दबाव बनाने के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहता है. इसी के चलते वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जोर शोर से उठाता रहता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें