1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी के साथ विज्ञापन में दिखने से नीतीश नाराज़

१२ जून २०१०

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विज्ञापन में दिखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बीजेपी से ख़ासे नाराज़ हैं. नीतीश इस विज्ञापन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तक की बात कह रहे हैं.

https://p.dw.com/p/NpLf
तस्वीर: UNI

ये विज्ञापन एक अखबार में छपा है जिसमें नरेंद्र मोदी औऱ नीतीश कुमार एक दूसरे का हाथ पकड़े ख़ड़े हैं. विज्ञापन में कोसी नदी में आई बाढ़ के समय गुजरात सरकार से मिली मदद की बात भी कही गई है. यही विज्ञापन देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए हैं. उनका कहना ये विज्ञापन उनकी मर्जी के बगैर छापा गया है और इसके लिए दोषी शख्स के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.है नीतीश ने ये भी कहा कि "आपदा के समय की गई मदद का गुणगान नहीं किया जाता ये नैतिकता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है."

विज्ञापन देखकर नीतीश इतने नाराज़ हुए कि बीजेपी नेताओं के साथ होने वाले डिनर को भी रद्द कर दिया. उधर गुजरात सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विज्ञापन नहीं दिया. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने कहा है कि गुजरात सरकार ने ये विज्ञापन नहीं दिया इसलिए इसमें क्या छपा है इस पर वो कुछ नहीं कहेंगे. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में है. इस सिलसिले में बीजेपी के सभी बड़े नेता पटना में ही हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा लेने आए हैं.

दरअसल इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी भी कार्यकारिणी की बैठक के बहाने पार्टी के सारे नेताओं को पटना लेकर आई है. नीतीश को डर है कि नरेंद्र मोदी के साथ उनकी फोटो देखकर अल्पसंख्यक नाराज़ हो जाएंगे. हालांकि नीतीश ने ये साफ किया है कि इस घटना का बीजेपी के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एन रंजन

संपादन: ओ सिंह