1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोगादिशु में बम हमला, तीन मंत्रियों की मौत

Ujjwal Bhattacharya३ दिसम्बर २००९

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक होटल में हुए आत्मघाती बम हमले में तीन मंत्रियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है. वे एक दीक्षांत समारोह में भाग ले रहे थे.

https://p.dw.com/p/KpaP
11 लोगों की मौततस्वीर: AP

होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के कई मंत्री छात्रों के दीक्षांत समारोह में भाग ले रहे थे, तभी एक बम का विस्फोट हुआ. यह घटना शामो होटल में हुई. एक सुरक्षा कर्मचारी का कहना था कि आत्मघाती हमलावर संभवतः एक मेहमान के तौर पर आया था.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री इब्राहिम हसन आड्डो और स्वास्थ्य मंत्री क़मर आडेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद शिक्षा मंत्री मोहामेद अब्दुल्लाही वाएल की भी मौत हो गई. होटल के सूत्रों का कहना है कि हमले में दो पत्रकारों, एक डाक्टर, अध्यापकों और छात्रों की भी मौत हुई है.

Soldaten der Al-Shabab-Miliz vor Mogadischu
अल शबाब पर शकतस्वीर: AP

इस घटना को आंतकवादी गिरोह अल शबाब का काम माना जा रहा है. सोमाली सरकार का कहना है कि अल शबाब में सैकड़ों विदेशी लड़ाके हैं. अमेरिकी सूत्रों के अनुसार अल क़ायदा के साथ उसके नज़दीकी संबंध हैं. पश्चिम के सुरक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि सोमालिया में सारी दुनिया के आतंकवादियों को पनाह मिल रही है. यहां वे अपने क्षेत्र व उससे परे तक हमलों के लिए योजनाएं बनाते हैं. इसके अलावा देश में 2007 की शुरुआत से ही गृहयुद्ध चल रहा है, जिसमें कम से कम 19 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसिया/उभट्टाचार्य

संपादन: ओ सिंह