मैरी क्रिसमस
सांता क्लॉज़
क्रिसमस के पहले अपने घर में बैठा वाइनाख़्ट्समान यानी सांता क्लॉज़ 25 दिसंबर की रात हज़ारों बच्चों के लिए ख़ुशियों के तोहफ़े लाता है.
तोहफ़े ही तोहफ़े
क्रिसमस की रात को सांता उत्तरी ध्रुव से अपनी गाड़ी पर सवार हो कर दुनिया भर में घूमता है, चिमनी से घर में आता है और बच्चों के लिए ढेर सारे तोहफ़े लेकर आता है.
गिफ़्ट पैक
हंगरी में दान के देने के लिए सांता क्लॉज़ फैक्टरी में ढेर सारे तोहफ़े पैक करते बहुत सारे सांता. हंगरी के सरकारी टीवी और रेड क्रॉस की सहायता से ग़रीब परिवारों के लिए यहां से क्रिसमस के तोहफ़े दिए जाते हैं.
सज़े बाज़ार
हैम्बर्ग में क्रिसमस की सजावट और धमक से भरपूर बड़ा शॉपिंग मॉल.
वाह क्या स्वाद है
क्रिसमस पर ख़ास तौर से ब्रिटेन में यह पुडिंग बनाया जाता है.
पारंपरिक झांकियां
क्रिसमस के दौरान चर्च में और घरों में प्रभु येशु के जन्म से जुड़ी झांकियां बनाई जाती हैं, इनमें कई बार बिस्किट चॉकलेट से बने घर और किले भी बनाए जाते हैं. चर्च में इस मौक़े पर विशेष आयोजन किए जाते हैं.
अमेरिका में क्रिसमस
न्यूयॉर्क के शेयर मार्केट के बाहर लगा क्रिसमस ट्री. क्रिसमस के लिए ख़ास तौर पर दुकानों, घरों में ख़ास तौर पर इसे लगाया जाता है. इसे लाइट्स और पारंपरिक तरीके से एंजल, क्रिस्टल बॉल्स, और कई तरह की चीज़ों से सजाया जाता है.
युक्रेन के बाज़ार
युक्रेन के लेम्बर्ग शहर में क्रिसमस की धूम. पारंपरिक ख़ूबसूरत बाज़ारों में लुत्फ़ उठाते लोग.
कोलोन की सजावट
कोलोन में मशहूर कैथेड्रल के पास पारंपरिक क्रिसमस मार्केट की धूम. सजती हैं सैंकड़ों दुकानें.