मेरा पति तो एक जेंटलमैन है: ट्रंप की पत्नी
१८ अक्टूबर २०१६ट्रंप अपने एक वीडियो को लेकर न सिर्फ विरोधियों के निशाने पर हैं, बल्कि अपनी रिपब्लिकन पार्टी में भी अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. इस वीडियो में महिलाओं के बारे में कही गईं उनकी अश्लील बातें हर जगह छाई हैं. उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आ रही है और अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले अब कमजोर माना जा रहा है.
लेकिन ट्रंप की पत्नी का मेलानिया का कहना है कि ट्रंप के साथ अच्छा नहीं हो रहा है. एक इंटरव्यू ने उन्होंने कहा कि विवादित वीडियो के लिए ट्रंप नहीं, बल्कि वह टीवी एंकर जिम्मेदार है जो उनसे सवाल पूछ रहा था. उनके मुताबिक एंकर की बातों में आकर ही ट्रंप शेखी बखारने लगे और महिलाओं के बारे में अश्लील बातें कहने लगे.
देखिए ट्रंप को किन बयानों ने दिलाई शोहरत
उन्होंने कहा, "मैंने अपने पति से कहा कि जो भाषा उन्होंने इस्तेमाल की, वो बिल्कुल ठीक नहीं थी. मैं भी हैरान थी क्योंकि ये वो आदमी नहीं था जिसे मैं जानती हूं." स्लोवेनिया में पैदा हुई और पेशे से मॉडल रहीं मेलानिया कहती हैं, "क्या पता उन्हें जानकारी भी थी या नहीं कि माइक खुला हुआ है क्योंकि वहां तो लड़कों वाली बातें हो रही थीं और वो भी रौ में आ गए." मेलानिया का कहना है कि उन्होंने खुद अपने पति के मुंह से कभी ऐसी अश्लील बातें नहीं सुनीं.
वो इन बातों में भी वजन देखती हैं कि इस पूरी मुहिम का मकसद ट्रंप की प्रचार मुहिम को पटरी से उतारना भी हो सकता है. उनके मुताबिक, "जब ये टेप बाहर आया तो मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. आखिर इतने साल बाद क्यों? चुनाव से सिर्फ तीन हफ्ते पहले क्यों?" उनका कहना है कि 'वामपंथी रुझान वाला' अमेरिकी मीडिया ट्रंप के पीछे पड़ा है और वो वोट देने के मामले में लोगों की पसंद को प्रभावित करना चाहते हैं.
जब उन्हें बताया गया कि ज्यादातर अमेरिकी सोचते हैं कि उनके पति ने महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही हैं तो इस बात पर उनकी आपत्ति साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने कहा, "मेरे पति ऐसे नहीं हैं. वो एक सज्जन आदमी हैं. और वो कभी ऐसा नहीं करेंगे. ये सब खेल रचाया गया है जिसका मकसद मेरी पति को और उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाना है."
एके/वीके (एएफपी)
देखिए दुनिया के सबसे बूढ़े शासक