1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेडल तो नहीं पर चुनाव जीते अभिनव बिंद्रा

१४ अगस्त २०१०

इस बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय शूटिंग स्टार अभिनव बिंद्रा कोई कमाल भले ही नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्होंने इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन एथलीट कमेटी की सदस्यता हासिल कर ली है.

https://p.dw.com/p/OnWP
तस्वीर: uni

भारत के लिए पहला एकल ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने 2006 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. म्यूनिख में खेली गई 50वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में 25वें स्थान पर रहे.

इसके बावजूद अपने साथी खिलाड़ियों के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है. कुल 827 खिलाड़ियों ने फेडरेशन की कमेटी के लिए वोट डाले और चार सदस्यों वाली इस कमेटी में बिंद्रा को भी चुन लिया गया. बिंद्रा के अलावा स्लोवाक खिलाड़ी देबेवेक, फ्रांस के फ्रांक डी और रूस के व्लादीमीर इसाकोव को कमेटी में जगह मिली.

यह कमेटी अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन और खिलाड़ियों के बीच एक पुल का काम करती है. इसके सदस्य खिलाड़ियों की समस्याओं और मांगों को फेडरेशन तक पहुंचाते हैं. इसका काम यह देखना है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, रहने-खाने और अन्य सुविधाएं सही तरीके से मिल रही हैं या नहीं.

इस कमेटी के लिए बिंद्रा के नाम का प्रस्ताव भारत की राइफल्स एसोसिएशन ने ही रखा. हालांकि एसोसिएशन के साथ बिंद्रा की कई बार तू तू मैं मैं हो चुकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें