मुड़ने वाले फोन और बहुत कुछ नया
दुनिया में मोबाइल टेक्नॉलजी के सबसे बड़े मेले विश्व मोबाइल कांग्रेस के लिए बार्सिलोना में जुटे लोगों के लिए कई आकर्षण हैं. मुड़ने वाली स्क्रीन, 5जी वाली डिवाइस और भी बहुत कुछ, तस्वीरों में देखिए.
सबसे ज्यादा क्रेज
फोल्डेबल यानि मुड़ सकने वाली स्क्रीन को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह है. यहां चीनी निर्माता हुआवे ने 'मेट एक्स' लॉन्च किया है. लेकिन एक दूसरी चीनी कंपनी रोयोल अक्टूबर 2018 में ही फोल्डेबल डिवाइस ला चुकी है.
कैसा है मेट एक्स
हुआवे के मेट एक्स में फोल्डेबल स्क्रीन के साथ ही 5जी तकनीक भी है. इसके लॉन्च के केवल एक हफ्ते पहले ही सैमसंग ने अपना मुड़ने वाला मॉडल गैलेक्सी फोल्ड पेश किया था. महंगे गैलेक्सी के मुकाबले चीनी कंपनी ने मेट एक्स का दाम केवल 2,600 डॉलर रखा है.
हिलाने से रिकॉर्डिंग
हुआवे ने अपने मुड़ने वाले फोन के अलावा कुछ नए नोटबुक भी पेश किए हैं. उनके मेटबुक एक्स प्रो में एक खास "वनहॉप" फंक्शन है. इससे फोन को हिला कर आप स्क्रीन पर चल रही किसी भी चीज को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
5जी की बात
कार कंपनियां मोबाइल कांग्रेस में हिस्सा लेती हैं. जर्मनी की बीएमडब्ल्यू समेत कई कंपनियों को 5जी तकनीक से मिलने वाली बेहद तेज स्पीड से काफी उम्मीदें हैं. कार कंपनियां इसका इस्तेमाल सेल्फ ड्राइविंग कारों में करना चाहती हैं.
बढ़ती दिलचस्पी
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस बार 2,000 से भी ज्यादा कंपनियों ने प्रदर्शनी लगाई है और एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. इस बार की बड़ी थीम 5जी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और इंडस्ट्री 4.0 रही. 'डिजिटल वेलनेस' पर भी चर्चाएं हुईं.
गैजेट से सुख
लंदन के एक स्टार्ट अप मिस्ट्री वाइब ने तकनीक के इस्तेमाल से सुख की अनुभूति को पूरा करना अपना लक्ष्य बनाया है. मोबाइल कांग्रेस में कंपनी ने पुरुषों के लिए टेनुटो नाम का पहने जाने वाला वाइब्रेटर लॉन्च किया.
रोबोट आ रहे हैं
एक्सआर -1 सर्विस रोबोट 4जी और 5जी दोनों तकनीकों पर काम करता है. इंसानों के साथ बात करने के लिए यह सेंसरों और विजुअल पर्सेप्शन मॉड्यूल का इस्तेमाल करता है. इसे डिजाइन करने वाले क्लाउडमाइंड्स का कहना है कि यह रिसेप्शनिस्ट और बुजुर्गों की देखभाल जैसे काम कर सकता है.
बेहतर होती कृत्रिम बुद्धि
एक्सआर - वन रोबोट इतना कुशल है कि एक सूई जैसी बारीक चीज को भी पकड़ सकता है. इस ह्यूमनॉइड सर्विस रोबोट में भावनात्मक समझदारी भी कहीं बेहतर है. 99,000 डॉलर खर्च कर इसकी सेवाएं ले सकते हैं. (केट फर्गुसन/आरपी)