मिस जिब्राल्टर बनी मिस वर्ल्ड 2009
१३ दिसम्बर २००९मिस मैक्सिको पैर्ला बैल्ट्रान दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टॉटम कैश्वर ने तीसरा स्थान हासिल किया. 2008 की मिस वर्ल्ड रूस की क्सेनिया सुखीनोवा ने मिस जिब्राल्टर को नई मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. ख़िताब पाने के बाद 22 वर्षीया मिस वर्ल्ड कायआने एल्डोरीनो ने कहा, " मैं दक्षिण अफ़्रीका का शुक्रिया अदा करती हूं. यह मेरी ज़िंदगी का अदभुत लम्हा है."
मिस इंडिया पूजा चोपड़ा को ख़िताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा था और लोग झंडे लहराकर उनके समर्थन में नारे भी लगा रहे थे लेकिन आख़िरी 16 में पहुंच कर ही वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई. हालांकि मिस इंडिया पूजा चोपड़ा को उनके सामाजिक कार्य के लिए "ब्यूटी विद ए परपज़" से सम्मानित किया गया है.
पूजा चोपड़ा को टखने में चोट लग गई थी और डॉक्टर ने उन्हें तीन हफ़्तों के लिए बिस्तर पर आराम के लिए कहा था. लेकिन मिस इंडिया ने स्पष्ट किया था कि चोट के बावजूद वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी क्योंकि इस लम्हे के लिए उन्होंने लंबे समय से इंतज़ार किया है.
जोहानेसबर्ग में हुई मिस वर्ल्ड 2009 प्रतियोगिता के समापन समारोह में अफ़्रीकी रंग बिखरे थे और गीत-संगीत की धूम रही. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस प्रतियोगिता के पैनल में जज के रूप में शामिल थीं. प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था.
मिस वर्ल्ड के दावेदारों में मिस इंग्लैंड भी शामिल थीं जिन्हें ब्रिटेन का मीडिया ''कॉम्बैट बार्बी'' यानी सैनिक गुड़िया के नाम से बुला रहा था. कैटरीना हॉज इराक़ में तैनात रह चुकी हैं और उन्हें दक्षिण अफ़्रीका में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक महीने का अवकाश दिया गया था.
आयोजकों का कहना है कि मिस वर्ल्ड का ख़िताब उन सुंदरियों को सम्मान देता है जिन्होंने अपने कार्य से समाज में लोगों के जीवन में सुखद बदलाव लाने का प्रयास किया है. 1951 में स्वीडन की कीकी हैकन्सन पहली मिस वर्ल्ड चुनी गई थी. भारत और वेनेज़्वेला से सबसे ज़्यादा मिस वर्ल्ड का ख़िताब पाने वाली सुंदरियां आई हैं. दोनों देशों को मिस वर्ल्ड के पांच टाइटल मिल चुके हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़