1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मालिश पीठ दर्द का इलाज नहीं

६ जुलाई २०११

अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि मालिश करने से पीठ का दर्द केवल अस्थायी रूप से ही गायब होता है. मालिश से कुछ वक्त के लिए आराम जरूर मिलता है, लेकिन यह कोई इलाज नहीं है.

https://p.dw.com/p/11pn0
Fotolia_5280821 olly - Fotolia 2007
तस्वीर: Fotolia/olly

मालिश करने से पीठ के दर्द में फायदा तो होता है, लेकिन इसका असर कुछ ही समय तक रहता है. अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जो लोग हफ्ते में एक बार मालिश करवाते रहे हैं, उन्हें दस हफ्तों बाद दवाओं की इतनी जरूरत नहीं पड़ी, जितना उन लोगों को जिन्होंने बिलकुल भी मालिश नहीं कराई. लेकिन एक साल बाद यह असर पूरी तरह खत्म हो गया.

अध्ययन के लिए लोगों को चुना गया. इन लोगों को अलग अलग तरह की मसाज थेरेपी कराने के लिए कहा गया. दस हफ्तों बाद मालिश करा रहे लोगों के दर्द में कमी पाई गई. आम लोगों के मुकाबले इन लोगों के दर्द के लिए दवाई का सेवन कम कर दिया. इसी तरह कुछ लोगों ने बताया कि जहां वे पहले बिस्तर से उठ ही नहीं पाते थे, वहां अब वे अधिक समय बिस्तर से बाहर बिता रहे हैं. लेकिन छह महीने बाद ही पाया गया कि इन में से कई फायदे कम हो गए और लोग पहले की तरह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे. एक साल बाद ये सब फायदे खत्म हो गए और मालिश का असर पूरी तरह गायब हो गया.

schmerzende Wirbelsäule, Foto: Sebastian Kaulitzki, Fotolia.com
तस्वीर: Fotolia

रिपोर्ट में कहा गया है कि आम तौर पर लोगों को लगता है कि मसाज थेरेपी से पीठ दर्द का इलाज हो सकता है, लेकिन इस से निपटने का केवल एक ही तरीका है और वह यह कि लोग अपनी जीवन शैली में बदलाव लाएं.

रिपोर्ट: एएफपी/ ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी