1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्टिन शुल्त्स: एर्दोवान के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं

१६ सितम्बर २०१७

जर्मन आम चुनावों के आठ दिन पहले एसपीडी उम्मीदवार मार्टिन शुल्त्स ने तुर्की के राष्ट्रपति की कड़ी आलोचना की है. डॉयचे वेले के साथ बातचीत में उन्होंने जरूरत पड़ने पर तुर्की के साथ हुई शरणार्थी संधि को तोड़ने का पक्ष लिया.

https://p.dw.com/p/2k6e6
DW #Germany Decides- Zitat-Tafel Schulz

चुनाव प्रचार के बीच समय निकाल कर एसपीडी उम्मीदवार मार्टिन शुल्त्स ने डॉयचे वेले की मुख्य संपादक इनेस पोल और मॉडरेटर जाफर अब्दुल करीम को इंटरव्यू दिया. तुर्की के राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तुर्की में मानवाधिकारों की हालत गंभीर हैं, "यदि आप कल तुर्की जाते हैं और वहां से रिपोर्ट करते हैं तो मैं इस बात की गारंटी नहीं दे सकता कि आप जेल में नहीं पहुंचेंगे." उन्होंने कहा कि इस समय राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोवान से बात करने के कोई मायने नहीं हैं.

इससे पहले भी शुल्त्स तुर्की की सरकार के साथ यूरोपीय संघ की सदस्यता वार्ता रोकने का पक्ष ले चुके हैं. उन्होंने डॉयचे वेले के साथ बातचीत में जरूरत पड़ने पर तुर्की के साथ हुई शरणार्थी संधि को तोड़ने की भी बात कही है. उन्होंने कहा, "मैं एर्दोवान के सामने किसी भी हालत में घुटने नहीं टेकूंगा. हमें ब्लैकमेल होने की इजाजत नहीं देनी चाहिए."

यूरोपीय आप्रवासन कानून का समर्थन

मार्टिन शुल्त्स ने कहा है कि वह चांसलर बनने पर शरणार्थियों को लेने से मना करने वाले ईयू के सदस्य देशों के साथ भी दो टूक बात करेंगे. चांसलर पद के लिए एसपीडी उम्मीदवार ने हंगरी को धमकी दी है कि यूरोपीय संघ के बजट से उसे मिलने वाले आवंटन में संशोधन हो सकता है. अगले सात सालों में 900 अरब यूरो के बजट पर फैसला होना है. शुल्त्स ने कहा, "एकजुटता एक सिद्धांत है, वित्तीय मदद में भी, और शरणार्थियों को लेने के मामले में भी." एसपीडी उम्मीदवार ने यूरोप में तय कोटे के साथ आप्रवासन कानून बनाने का पक्ष लिया, लेकिन साथ ही कहा कि इस प्रक्रिया में शरणार्थी कानून में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप में शरणार्थियों की आमद रोकने के लिए अफ्रीकी देशों के साथ, गैर लोकतांत्रिक देशों के साथ भी सहयोग संभव है, लेकिन सिर्फ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग और निगरानी में.

Deutschland wählt DW Interview mit Martin Schulz
मुख्य संपादक इनेस पोल और जाफर अब्दुल करीम के साथ बातचीततस्वीर: DW/R. Oberhammer

मैर्केल पर आरोप, बस काम चला रही हैं

चुनाव के हफ्ते भर पहले ज्यादातर जनमत सर्वेक्षणों में मार्टिन शुल्त्स चांसलर अंगेला मैर्केल और उनकी सीडीयू पार्टी से काफी पीछे चल रहे हैं. इसके बावजूद वह हार मानने को तैयार नहीं हैं और चांसलर पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा, "अंगेला मैर्केल बस काम चला रही हैं. इस सिद्धांत के साथ कि एक देश जिसमें हम अच्छी तरह रह रहे हैं. हां ये सच है. हम इस देश में अच्छी तरह और खुशी से जी रहे हैं, लेकिन हम कल भी अच्छी तरह और खुशी से जीना चाहते हैं. और इसीलिए लोगों को बताया जाना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं?"

शरणार्थी मुद्दे पर लोगों के बीच असुरक्षा के लिए चांसलर को जिम्मेदार ठहराते हुए शुल्त्स कहते हैं कि वह चांसलर होते तो नागरिकों को अपने फैसले का कारण बताते. "उसमें ऐसी बातें भी हो सकती हैं जो लोगों को पसंद नहीं आये. मैं कहता कि यह उसका सिर्फ एक हिस्सा है जो हमें आने वाले सालों में करना है." शुल्त्स का कहना है कि राजनीतिज्ञों में लोगों को यह बताने के साहस का अभाव है कि तेजी से बदलती दुनिया में कुछ भी वैसा नहीं रहेगा जैसा पहले था.

सर्वे में पीछे रहने का जवाब आंतरिक संतुलन

यह पूछे जाने पर कि जीत की कोई संभावना न दिखने से क्या वह निराश हैं, मार्टिन शुल्त्स ने डॉयचे वेले के इंटरव्यू में कहा, "मैं ठीक ठाक हूं. ईमानदारी से. सॉरी मुझे आपको निराश करना होगा. मेरे भीतर एक आतंरिक संतुलन है जो मुझसे कहता है, सर्वेक्षण सर्वेक्षण हैं. 24 सितंबर को मतदाता अपना फैसला सुनाएंगे. उसके बाद हम देखेंगे."

और यह पूछे जाने पर कि दूसरी पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवारों में से वह किसे अपने साथ किसी एकांत द्वीप पर ले जाना चाहेंगे, एसपीडी प्रमुख ने जवाब देने में कोई वक्त नहीं लगाया और कहा कि उनका फैसला ग्रीन पार्टी के नेता चेम ओएज्देमीर के पक्ष में होगा. "उन्हें मैं सबसे अच्छी तरह जानता हूं, वे मेरे साथ यूरोपीय संसद के सदस्य थे. वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं."