लॉकडाउन की वजह से इंसान घरों में बंद हैं, इसका अहसास जानवरों को भी था. कम से कम ज़ू और सैंक्चुरी में रहने वाले जानवरों को तो रूर था क्योंकि उन्हें इंसानों को देखने की आदत है. ये जू और वाइल्ड लाइफ रिज़र्व हमारी खरीदी हुई टिकटों से अपना खर्च निकालते हैं. और इस बीच जब टिकटें नहीं बिकीं तो जानवरों का क्या हुआ, ये देखने के लिए हम पहुंचे साउथ अफ्रीका.