मगरमच्छ की शिकार बनी बच्ची
१७ नवम्बर २०१२पुलिस ने शनिवार को आशंका जताई कि लापता लड़की को मगरमच्छ ने मारा हो सकता है. सार्जेंट शॉन गिल ने कहा, "मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि लड़की को पानी के नीचे से बाहर निकालने गए एक आदमी पर मगरमच्छ ने हमला किया. मगरमच्छ दो से तीन मीटर लंबा बताया जा रहा है."
मगरमच्छ को उस जगह गोली मार दी गई जहां शुक्रवार को बच्ची लापता हो गई थी. मगरमच्छ के अंदर से मानव शरीर के टुकड़े मिले हैं.
गिल ने बताया, डॉर्विन में और फोरेंसिक परीक्षण किए जाएंगे ताकि पता लग सके कि मगरमच्छ के शरीर में मिले अवयव मनुष्य के हैं या नहीं. और अगर ये अवशेष मनुष्य के हैं तो फिर व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी.
फिलहाल तो जांच चल रही है और मौत की जांच करने वाले अधिकारी के लिए रिपोर्ट बनाई जाएगी.
गिल के मुताबिक, "इस मामले की जांच कर रहा हर व्यक्ति मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहा है. यह परिवार और स्थानीय लोगों के लिए बहुत बुरी घटना है."
पुलिस की घोषणा ऐसे समय हुई है जब शुक्रवार से लापता लड़की की तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों और लोगों को वह लड़की नहीं मिली.
अभी तक माना जा रहा था कि बच्ची जहां तैर रही थी वह इलाका तैरने के लिए सुरक्षित है और मगरमच्छ इस इलाके में नहीं है.
लेकिन पुलिस ने अब चेतावनी दी है कि वह इस पानी में न जाएं क्योंकि यहां मगरमच्छ होने की आशंका बहुत ज्यादा है.
एएम/एजेए (एएफपी, एपी)