1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से मदद लेने पर उहापोह में पाकिस्तान

१४ अगस्त २०१०

पाकिस्तान ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह भारत से बाढ़ राहत में मदद ले या नहीं. भारत सरकार ने कूटनीतिक सूत्रों के जरिए 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की पेशकश की है.

https://p.dw.com/p/OnTB
तस्वीर: AP

भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को शुक्रवार को फोन कर इस पेशकश की जानकारी दी. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से जारी हुए कृष्णा के बयान में इस मदद को पाकिस्तान के लोगों के संकट में साथ खड़ा होने की निशानी बताया. हालांकि पाकिस्तानी उच्चायोग की तरफ से जारी बयान में मदद की इस पेशकश का कहीं जिक्र नहीं है. पाक की तरफ से जारी बयान में सिर्फ इतना कहा गया है कि एस एम कृष्णा ने महमूद कुरैशी से बात की और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के प्रति सहानुभूति जताई.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने सहायता की पेशकश ठुकराई नहीं है और उस पर विचार हो रहा है. हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है कि सहायता ली जाए या नहीं. बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एस एम कृष्णा को शुक्रिया कहा और उनके इस कदम का स्वागत किया. कुरैशी ने मारगला की पहाड़ियों में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने वाले संदेश पर भी शुक्रिया कहा. दोनों मुल्कों के बीच बातचीत शुरु करने की कोशिशें अभी परवान नहीं चढ़ सकी हैं. भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा भी इस मायने में नाकाम ही साबित हुआ.

पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ में करीब 1700 लोग मारे गए हैं और डेढ़ करोड़ लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी