भारत में वोटिंग शुरू
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में नौ चरणों की वोटिंग शुरू हो गई है. सात अप्रैल से शुरू हुआ मतदान 12 मई तक चलेगा. लगभग पूरे भारत में इस वक्त आम चुनाव की चर्चा चल रही है.
असम से शुरुआत
असम और त्रिपुरा में सात अप्रैल को वोटिंग हुई. लोगों ने खूब बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और खास कर महिलाओं ने. बीजेपी ने इसी दिन अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया.
वोटिंग की लहर
चुनाव प्रचार के लिए हर जगह पार्टियां अपना प्रचार कर रही हैं. झंडों और बैनरों से पटी हैं सड़कें.
आडवाणी का भी मास्क
भले ही बीजेपी के अंदर लालकृष्ण आडवाणी की पूछ घट गई हो लेकिन उनके नाम का मुखौटा अब भी बाजार में चल रहा है. ऐसे मुखौटे खरीदे जा सकते हैं.
सदर बाजार से
थोक का माल दिल्ली के सदर बाजार में खरीदा जा सकता है. इसके बाद यह देश भर के अलग अलग हिस्सों में बेचे जाते हैं. ऐसे ही सामान का एक गट्ठा.
ऑनलाइन की मार
इंटरनेट पर सामान की बिक्री शुरू होने के बाद रेहड़ियों पर दुकान जमाने वालों की पूछ घट गई है. ऐसी ही एक दुकान चलाने वाला ग्राहक के इंतजार में.
कीचेन और बैच
भले ही कमीज पर लगाने वाले बैच सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रचार सामग्री हो लेकिन हाल के दिनों में कीचेन जैसे प्रोडक्ट भी खूब बन रहे हैं. सभी पार्टियां बना रही हैं.
लंबा है सफर
भारत में चुनाव नौ चरणों में हो रहे हैं और उसके बाद नतीजे आने तक करीब पांच हफ्ते से ज्यादा का वक्त लगेगा.