1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में और फैल रहा है कोरोना संक्रमण

२९ मई २०२०

पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 7,466 नए मामले सामने आए, जो एक नया रिकॉर्ड है. कुल मामलों की संख्या 1,65,799 हो गई है और इसी के साथ भारत वैश्विक कोरोना वायरस चार्ट पर 10वें से नौवें पायदान पर आ गया है.

https://p.dw.com/p/3cwN3
Indien Wanderarbeiter verlassen Neu Delhi wegen der Corona Pandemie
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

भारत में तालाबंदी के चौथे चरण का भी अंत होने वाला है लेकिन महामारी के फैलाव को लेकर चिंता अब बढ़ने लगी है. धीरे-धीरे कई तरह की छूट देने से अर्थव्यवस्था का रुका हुआ पहिया फिर से घूमना शुरू तो हो गया है, लेकिन देश संक्रमण पर काबू पा लेने की स्थिति में नहीं आ पा रहा है. शुक्रवार 29 मई की सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 7,466 नए मामले सामने आए, जो कि एक नया रिकॉर्ड है.

ये पहली बार है जब एक दिन में 7,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके पहले लगातार सात दिनों तक रोज 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. देश में अभी तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,65,799 हो गई और और इसी के साथ भारत वैश्विक कोरोना वायरस चार्ट पर 10वें से नौवें पायदान पर आ गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 175 कोविड-19 मरीजों की मौत भी हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 4,706 पर पहुंच गया.

सिर्फ राष्टीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में भी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में पहली बार 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. बस एक ही दिन पहले तक यह संख्या 792 थी. 1,024 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 16,281 हो गई है. सभी राज्यों की सूची में दिल्ली अब महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे पायदान पर है.

Indien | Flughafen nach Corona-Lockerungen
दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अधिकारी एक यात्री के सामान पर डिसइंफेक्टेंट स्प्रे करता हुआ.तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/S. Shankar

महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 59,546 हो गई है और तमिलनाडु में 19,372. केरल में जहां स्थिति काफी संतोषजनक हो चुकी थी वहां एक बार फिर संक्रमण भड़क गया है. पिछले 24 घंटों में वहां 84 नए मामले सामने आए और कुल मामलों का आंकड़ा 1,088 पर पहुंच गया. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने यहां तक कह दिया कि राज्य कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कगार पर है. कम्युनिटी ट्रांसमिशन वो स्थिति होती है जिसमें संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पता, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पाती और संक्रमण चुपचाप फैलता चला जाता है.

जानकार कई दिनों से यह आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि अगर भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो गई तो स्थिति को बेकाबू होते देर नहीं लगेगी. महामारी की रोकथाम के लिए इस समय पूरे देश में 13 शहरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि सरकार का मानना है कि पूरे देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत मामले इन्हीं 13 शहरों में हैं. इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, और तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुर हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी