भारत के समर्थन में ओबामा
२ दिसम्बर २००८अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है, "प्रभुसत्तासंपन्न देशों को स्पष्टतः आत्मरक्षा का अधिकार है. " यह उन्होंने तब कही जह उनसे पूछा गया कि क्या भारत भी उसी नीति का अनुसरण कर सकता है, जिसकी वह स्वयं अपने चुनाव-अभियान के दौरान हिमायत करते रहे थे. यह कि अगर कार्रवाई करने योग्य प्रमाण मौजूद हों और पाकिस्तान उस पर कोई कार्रवाई नहीं करता, तो अमेरिका को आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले करने का अधिकार होगा.
लेकिन साथ ही ओबामा ने मुंबई के आतंकवादी हमलों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव उभरने की स्थिति पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को इस संबंध में अपनी जांच पूरी करने दी जाने चाहिए कि इन घृणित कार्रवाइयों के लिए कौन ज़िम्मेदार है.
ओबामा सोमवार को अपने भावी मंत्रिमंडल की सुरक्षा-टीम की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की है और उनसे अपनी समवेदना व्यक्त की है.
ओबामा ने कहा कि विदेशमंत्री कॉंडोलीज़ा राइस उन्हें पूरे बीते सप्ताहांत घटनाक्रम की जानकारी देती रही हैं. ओबामा ने एक समय में देश का एक ही राष्ट्रपति होने का अपना कथन फिर दोहराया - इस संकेत के रूप में कि मौजूदा अमरीकी नीति का संचालन राष्ट्रपति बुश का अधिकारक्षेत्र है. लेकिन अपनी आगामी सरकार की अवस्थिति भी उन्होंने स्पष्ट रूप से बयान की, "मेरी सरकार, आतंक की इन कार्रवाइयों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करने के भारत के प्रयासों के समर्थन में दृढ़निश्चय बनी रहेगी, और मैं विश्व-समुदाय से भी ऐसा ही करने की आशा करता हूं."
ओबामा की टिप्पणियों से जान पड़ा कि मुंबई के आतंकवादी हमलों की ताज़ा घटना, अपनी सुरक्षा-टीम की घोषणा करते समय उनके ज़हन में काफ़ी ऊपर थी. उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम आतंकवाद का उन्मूलन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, "हम एक ऐसी दुनिया को सहन नहीं कर सकते, जिसमें अतिवादी, विकृत विचारधाराओं के आधार पर बेगुनाह लोगों की जानें ले रहे हों. हमें इन ख़तरों से निपटने के लिए, न केवल पूरी सैनिक, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक और राजनीतिक शक्ति जुटा देनी होगी."
ओबामा ने आशा के अनुरूप, विदेशमंत्री के पद के लिए पूर्व प्रथम महिला सैनेटर हिलरी क्लिंटन को नामज़द किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त मरीन जनरल जेम्स जोन्स को. इसके अलावा उन्होंने वर्तमान रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स से अगले प्रशासन में अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है, जिसे गेट्स ने स्वीकार कर लिया है. सुरक्षा-टीम के जिन तीन अन्य सदस्यों के नाम ओबामा ने घोषित किए, वे हैं - ऐटर्नी जनरल के रूप में ऐरिक होल्डर, आंतरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में जैनेट नेपॉलिटैनो और राष्ट्रसंघ में अमरीकी राजदूत के पद के लिए सूज़न राइस.
ओबामा ने कहा कि वह मुंबई के आतंकवादी हमलों से जुड़ी स्थिति पर निकट से निगाह बनाए रखेंगे.