1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय उद्यमी ने जीता पहला अर्थशॉट पुरस्कार

१८ अक्टूबर २०२१

जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते प्रिंस विलियम ने 'अर्थशॉट पुरस्कार' की शुरुआत की है. इसके तहत 2030 तक हर साल पांच अलग-अलग कैटेगरी में 1 मिलियन पाउंड का पुरस्कार दिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/41noD
UK Earthshot Prize | Prinz William
तस्वीर: Alberto Pezzali/AFP

पहली बार दिए गए 'अर्थशॉट पुरस्कारों' के मुख्य विजेताओं में एक भारतीय सामाजिक उद्यम 'टकाचार' भी शामिल है. इसे 'क्लीन आवर एयर' श्रेणी में बायो-कचरे को बिकने लायक ईंधन में बदलने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. इस सामाजिक उद्यम के प्रमुख हैं दिल्ली के उद्यमी विद्युत मोहन.

यह पुरस्कार कुल पांच अलग-अलग श्रेणियों में दिए गए. कोस्टा रिका, इटली, बहामास और भारत के प्रोजेक्ट अर्थशॉट पुरस्कारों के पहले विजेता बने. सभी विजेताओं को जलवायु परिवर्तन को खत्म करने से संबंधित प्रोजेक्ट्स के लिए 1 मिलियन पाउंड यानी करीब 10 करोड़ रूपये मिलेंगे.

ब्रिटिश राजपरिवार पर्यावरण पर चिंतित

ये पर्यावरणीय पुरस्कार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते प्रिंस विलियम ने शुरु किए हैं. इनका उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को नई तकनीक और नीतियों के जरिए पर्यावरणीय समस्याओं का हल निकालने के लिए प्रेरित करना है.

UK Earthshot Prize | Prinz William
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीनतस्वीर: Justin Tallis/AFP

रविवार को ये समारोह संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2021 (COP26) से सिर्फ दो हफ्ते पहले हुआ. COP26 का आयोजन ब्रिटेन की अध्यक्षता में ग्लासगो में किया जाना है.

हाल ही में ब्रिटिश शाही परिवार की ओर से पर्यावरणीय मुद्दों पर कई बयान भी दिए गए हैं. एक बहुचर्चित बयान में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा था कि वे दुनिया के नेताओं से आजिज आ चुकी हैं, जो जलवायु परिवर्तन की चर्चा करते हैं लेकिन इसके खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाते.

प्रिंस विलियम ने पहले से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कहा, "हम मानव इतिहास के सबसे निर्णायक दौर में जी रहे हैं. अगले दस सालों में हम जो कदम उठाएंगे और जिन्हें रोकेंगे वो अगले 1 हजार सालों का धरती का भविष्य तय करेंगे."

'धरती की मरम्मत' के लिए एकजुट होने की अपील

उन्होंने कहा, "कई उत्तर पहले ही दिए जा चुके हैं. लेकिन हमें सभी की जरूरत है, समाज के सभी हिस्सों के उद्देश्यों को ऊपर उठाने की जरूरत है ताकि हम धरती की मरम्मत में एकजुट हो सकें."

UK Earthshot Prize | Prinz William
पुरस्कार के विजेताओं से बातें करते प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीनतस्वीर: Alberto Pezzali/AFP

अन्य विजेताओं में इटली के शहर मिलान ने 'बिल्ड अ वेस्ट-फ्री वर्ल्ड' पुरस्कार जीता. उसे यह पुरस्कार 'फूड वेस्ट हब्स' प्रोग्राम के लिए दिया गया. इसके तहत सुपरमार्केट और रेस्टोरेंट आदि से खाना जुटाया जाता है और इसे जरूरतमंदों में बांट दिया जाता है.

कोस्टा रिका की सरकार को पर्यावरण बचाने और सुधारने का पुरस्कार प्रोटेक्ट एंड रिस्टोर नेचर दिया गया. यह पुरस्कार लोगों को पेड़ लगाने के बदले पैसे दिए जाने और पर्यावास को सुधारने के कदम के लिए दिया गया. इसके अलावा बहामास के एक संगठन को मर रहीं कोरल रीफ को बचाने के लिए भी पुरस्कार मिला.

प्रिंस विलियम और उनकी चैरिटी, द रॉयल फाउंडेशन ने पिछले साल अर्थशॉट पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसकी प्रेरणा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साल 1962 में लॉन्च किए 'मूनशॉट' भाषण से ली गई है, जिसने अमेरिकी नागरिकों को चांद पर जाने की चुनौती दी थी.ये प्रतिष्ठित पुरस्कार साल 2030 तक हर साल पांच विजेताओं को दिए जाएंगे.

एडी/सीके (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी