भारतीयों का सोने के लिए प्रेम
जोड़े पर सजता सोना
शादी ब्याह के मौके पर दुल्हन के अलावा हिन्दू दूल्हे पर भी सोना दिखना तो लाजमी है समझिए. वैसे तो सोना कोई आवश्यक वस्तु नहीं लेकिन बढ़ती कीमतों के बावजूद लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. पिछले साल भारत ने 54 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया जिसका मुद्रा की स्थिरता पर अच्छा असर नहीं पड़ा.
सोने से पारंपरिक रिश्ता
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अगर इस जन्म में आपके पास ऐशो आराम और दौलत है, तो व्यक्ति ने पिछले जन्म में पुण्य किया होगा. भारत में 22 कैरट सोना पसंद किया जाता है.
दान धर्म
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडस्ट्रियल असोसिएशन के अनुसार भारतीय मंदिरों में 2000 टन के करीब सोना चढ़ाया जाता है. इनमें सबसे रईस है केरल का विष्णु मंदिर पद्मनाभस्वामी, 2011 में यहां के तहखाने से सोना और कीमती पत्थर निकले, जिनकी कीमत 20 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई.
मुस्कान का राज
इस तस्वीर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की सुनहरी मुस्कुराहट. 2013 में अक्षय तृतीया के दिन सचिन की तस्वीर वाले एक लाख सोने के सिक्के जारी किए गए. अब दीवाली करीब है, धनतेरस यानि सोना खरीदने का समय फिर पास आ रहा है.
सोने के गणेश
भारतीय सेंट्रल बैंक ने कुछ मंदिरों से अपने सोने के भंडार की जानकारी देने के लिए कहा है. अगर इस भंडार का छोटा सा भी हिस्सा बाजार में आए, तो सोने का आयात कम हो जाएगा. इससे भारत का व्यापार घाटा कम हो जाएगा. मामला तो आंकड़ों का है लेकिन मंदिर के मालिकों को ये नापसंद है.
नियंत्रण से बाहर
साल के बीच में सरकार ने सोने आयात पर कर बढ़ा दिया. रिजर्व बैंक प्रमुख रघुराम राजन के मुताबिक इससे घाटा कम हो सकेगा. लंबे समय तक आयात कम नहीं किया जा सकता क्योंकि भारतीयों का सोना प्रेम अतुल्य है.
निवेश का तरीका
करीब आधे भारतीयों की कमाई उनके गहनों के रूप में जमा होती है. हर रोज भारत में 230 किलो सोना खरीदा जा रहा है जो कि लगभग हाथी के बच्चे के वजन जितना है.