भगवा आतंकवाद पर भड़की बीजेपी
२२ मार्च २०११बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "अगर यह सरकार की सोच है तो यह सबसे बेतुका और सांप्रदायिक फैसला है जो इस सरकार ने लिया है क्योंकि आप आतंकवाद को रंग नहीं दे सकते. आंतक आतंक है और उससे उसी तरह निपटा जाना चाहिए." सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दक्षिणपंथी हिंदू आतंकवाद से जुड़े सभी फैसलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) को सौंपने का फैसला किया है.
जावड़ेकर ने कहा, "अगर सरकार ने सीबीआई पर काम के बोझ को देखते हुए आतंकवाद के सभी मामलों को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है तो कोई तुक भी बनती है. हिंदू आतंकवाद क्या है. क्या आप कभी मुस्लिम आंतकवाद या ईसाई आतंकवाद भी कहते हैं." बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीतिक की खातिर आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग दे रही है क्योंकि अगले महीने पांच राज्यों केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में चुनाव होने हैं.
जावड़ेकर ने कहा, "आतंक तो आतंक है. इसे सांप्रदायिक रंग क्यों देते हो. ऐसा एक खास संदेश देने के लिए किया जा रहा है. लेकिन मुसलमान भी सरकार के ऐसे कदमों को पसंद नहीं करते हैं. यह कांग्रेस की भ्रष्ट सांप्रदायिक राजनीति है जो जाहिर हो रही है." उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार बजट से लेकर बैंक लोन तक, सब चीजों को सांप्रदायिक बना रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि गृह मंत्री पी चिदंबरम पहले 'भगवा आंतक' शब्द का इस्लेमाल करते थे लेकिन जनता और विपक्ष के दबाव के बाद उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार