1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेस्ट इम्प्लांट से कैंसर

२४ मार्च २०१७

अमेरिका में खूबसूरती के चक्कर में कई महिलाओं ने ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा लिया. लेकिन अब पता चला है कि इम्प्लांट के चलते एक बेहद घातक किस्म का कैंसर फैल रहा है.

https://p.dw.com/p/2ZsWI
PIP Brustimplantat OP Archiv 2012
तस्वीर: Leo Ramirez/AFP/GettyImages

अमेरिका में ब्रेस्ट इम्प्लांट के चलते हुए कैंसर के 350 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. नौ महिलाओं की मौत हो चुकी है. खुद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन FDA ने माना है कि ब्रेस्ट इम्प्लांट की वजह से एक बेहद दुर्लभ किस्म का कैंसर पनप रहा है. 2011 हुए एक शोध के दौरान यह शक जताया गया था कि ब्रेस्ट इम्प्लांट और एनाप्लास्टिक लार्ज सेल लिमफोमा (ALCL) के बीच संबंध हो सकता है. लेकिन उस रिपोर्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया.

अब FDA ने माना है कि कैंसर और ब्रेस्ट इम्प्लांट के बीच सीधा रिश्ता दिख रहा है. FDA ने कहा कि अब तक मिली हर जानकारी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने वाली महिलाओं को ALCL होने का खतरा रहा है. इम्प्लांट न कराने वाली महिलाओं में ALCL का विकास नहीं मिला.

Infografik Brustimplantat Deutsch
तस्वीर में नीला रंग इम्प्लांट का है

जांच में पता चला है कि सर्जरी के दौरान स्तन के भीतर इम्प्लांट से टी सेल लिमफोमा विकसित होने लगता है. ये एक बेहद दुलर्भ किस्म का कैंसर है. ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे 46 मामले सामने आ चुके हैं. वहां तीन महिलाओं की मौत भी हुई. फ्रांस के नेशनल कैंसर इंस्टीच्यूट ने दो साल पहले इम्प्लांट के चलते कैंसर होने की चेतावनी भी दे दी थी. फ्रांस में भी ALCL के 18 मामले सामने आ चुके हैं.

(आठ सबसे खतरनाक कैंसर)