1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटनी ने यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया

१० सितम्बर २०१०

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया है. ब्रिटनी की वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान में कहा गया है उन्हें और उनके वकील को उम्मीद है कि मुकदमा खारिज हो जाएगा.

https://p.dw.com/p/P8gF
विवादों में ब्रिटनी स्पीयर्सतस्वीर: AP

ब्रिटनी स्पीयर्स के सुरक्षा गार्ड फर्नांडो फ्लोरेस ने उन पर यौन शोषण के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है. फ्लोरेस का कहना है कि ब्रिटनी बार बार उनके सामने बिना कपड़ों के घूमती रहीं और उनकी मौजूदगी में सेक्स भी किया जिससे उन्हें मानसिक परेशानी हुई. ब्रिटनी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "यह मुकदमा भी एक वैसी ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जब कोई ब्रिटनी के परिवार का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है और चर्चा में आना चाहता है."

फ्लोरेस ने लॉस एंजेलिस की एक अदालत में मुकदमा दर्ज कर हर्जाना मांगा है. फ्लोरेस का कहना है कि ब्रिटनी बच्चों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा करतीं. ब्रिटनी ने अपने बयान में कहा है, "चिल्ड्रन एंड फैमिली सर्विस डिपार्टमेंट ने फ्लोरेस के आरोपों की सलीके से जांच की और उसके बाद बिना कोई कार्रवाई किए मामला बंद कर दिया."

28 साल की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स लॉस एंजेलिस में रहती हैं. कुछ दिन पहले वह डिप्रेशन में रहीं और उस दौरान वह ड्रग्स के जाल में फंसने जैसे आरोपों से भी घिरी रहीं. हाल ही में उन्होंने म्यूजिकल टीवी सीरियल ग्ली में एक मेहमान भूमिका निभाई. 2009 में उनका वर्ल्ड टूअर काफी सफल रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें