1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुद्धिमान अवैध प्रवासी अमेरिका में ही रहेंगेः ओबामा

१६ जून २०१२

चुनावी साल में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि युवा, प्रतिभाशाली प्रवासी, जो किसी तरह से समाज या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं, उनका निर्वासन रोक दिया जाएगा और उन्हें काम करने का परमिट मिलेगा.

https://p.dw.com/p/15GOE
तस्वीर: Getty Images

ओबामा ने कहा है कि बचपन में अमेरिका आए प्रवासियों को यह सुविधा मिल सकेगी, बशर्ते वह युवा सुरक्षा के लिए किसी तरह का खतरा नहीं हो.

राजनीतिक के संवेदनशील मुद्दे आप्रवास नीति में इस बदलाव पर लैटिन नेताओं ने खुशी जताई है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. ओबामा ने व्हाइट रोस गार्डन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "तुरंत प्रभाव से गृह सुरक्षा विभाग इन युवा लोगों के सिर से निर्वासन की छाया हटा रहा है. आने वाले महीनों में ऐसे युवा जो राष्ट्रीय और सामाजिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं, वह कुछ समय के लिए निर्वासन रोकने और वर्क परमिट लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे."

ओबामा ने दावा किया कि इस बदलाव से आप्रवास नीति और निष्पक्ष, प्रभावी और न्यायपूर्ण बनेगी, "एक बात ध्यान रखें - यह कोई माफी नहीं है और इम्यूनिटी भी नहीं. यह नागरिकता लेने का कोई रास्ता नहीं है. यह अस्थाई है. एक ऐसा उपाय जो हमें हमारे संसाधनों पर ध्यान देने का मौका देगा और बुद्धिमान, देश के लिए काम करने वाले और काम करने के लिए तत्पर युवाओं को थोड़ी राहत देगा."

Demonstration für Reform der US-Immigrationspolitik in Los Angeles
तस्वीर: AP

व्यवहार में अमेरिकी

ओबामा ने कहा, "ये युवा और किशोर जो हमारे स्कूलों में पढ़ते हैं, हमारे पड़ोस में खेलते हैं, हमारे बच्चों के दोस्त हैं, हमारे झंडे के प्रति निष्ठा दिखाते हैं, ये दिल से, दिमाग से हर तरह से अमेरिकी हैं लेकिन सिर्फ कागज पर नहीं. वे इस देश में अपने माता पिता के साथ आए. और अक्सर नौकरी, लाइसेंस या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने तक उन्हें पता नहीं होता कि वे कहीं भी दर्ज नहीं हैं."

ओबामा ने इन बच्चों की पैरवी करते हुए कहा, "खुद को उनकी स्थिति में महसूस कीजिए. सोचिए कि आपने जीवन भर सब कुछ अच्छे से किया है, पढ़ाई बढ़िया, काम बढ़िया और शायद ग्रेजुएशन में भी टॉप पर और अचानक आपको ऐसे देश में भेजने का आदेश आता है जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते, एक ऐसी भाषा जो शायद आप नहीं बोलते. जो किशोर, युवा अपने पूरे व्यवहार में अमेरिकी हैं, गुणवान हैं उन्हें निर्वासित करने का कोई मतलब नहीं है."

Demonstration in Los Angeles gegen verschärfte Einwanderungsgesetze
तस्वीर: AP

बिल का कड़ा विरोध

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी और रुढ़िवादी सांसदों ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है. रोमनी ने कहा कि युवा प्रवासियों की समस्या बहुत ज्वलंत है "लेकिन जो कदम ओबामा ने उठाया है उससे लंबे समय के लिए इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता." अन्य रिपब्लिकन्स ने ओबामा पर अपनी ताकत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके जरिए ओबामा आप्रवासियों को क्षमा दे रहे हैं. जबकि इमिग्रेशन रिफॉर्म ग्रुप ने ओबामा के इस कदम का स्वागत किया है.

मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिपे काल्डेरोन ने ओबामा के फैसले का स्वागत किया है. "यह अमेरिका के लिए उनके योगदान को पहचान देना है". अमेरिका में एक करोड़ बीस लाख मैक्सिकन रहते हैं जिनमें से आधे अवैध तरीके से अमेरिका में आए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से आठ लाख प्रवासियों को फायदा होगा. पेव हिस्पैनिक सेंटर के मुताबिक 14 लाख युवा और किशोर इससे लाभ उठा सकेंगे. 

अमेरिका में करीब एक करोड़ पंद्रह लाख अवैध प्रवासी रहते हैं, जिनमें से अधिकतर हिस्पैनिक मूल के हैं.

एएम/आईबी (पीटीआई, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें