फ्रैंकफर्ट: गोलीबारी में दो सैनिकों की मौत
२ मार्च २०११फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल पर हुई. पुलिस ने बताया कि एक बंदूकधारी ने बस में अमेरिकी सैनिकों पर गोलियां चलाईं जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है.
रिपोर्टों के मुताबिक गोली चलाने वाला व्यक्ति कोसोवो मूल का है और उसने कुछ विवाद होने के बाद गोलियां चलाईं. हमले के बाद 21 साल के उस युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन फिर उसे पकड़ लिया गया. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस हमले की वजह आतंकवाद है.
हमलावर ने तीन अमेरिकी सैनिकों और बस ड्राइवर को निशाना बनाया. चांसलर अंगेला मैर्केल के मुताबिक हमले में दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. पुलिस को अभी भी हमले की वजह स्पष्ट नहीं है. हालांकि पुलिस अभी सावधानी बरत रही है और आतंकवाद को पूरी तरह खारिज नहीं कर रही है.
फ्रैंकफर्ट पुलिस के प्रवक्ता मैनफ्रेड फ्युलहार्ड्ट ने बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर तब हुआ जब एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के बाहर बस खड़ी थी. रिपोर्टों के मुताबिक उसी समय एक हमलावर ने बस पर गोलियां चलाईं.
अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसे इस घटना पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और इस संबंध में सूचना जुटाई जा रही है. फ्रैंकफर्ट के आस पास अमेरिकी सेना के कई प्रमुख अड्डे हैं और इसे अफगानिस्तान और इराक के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: एमजी