1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोर्ब्स सूची में सबसे ऊपर टॉम क्रूज

४ जुलाई २०१२

टॉम क्रूज ने अपना 50वां जन्मदिन भले ही तलाक की खबर के बाद पत्नी केटी होम्स और बेटी सूरी से दूर बिताया हो, लेकिन फोर्ब्स ने उन्हें सूची में सबसे ऊपर रख कर जन्मदिन का उपहार दे दिया है. टॉम ने पिछले साल सबसे अधिक कमाई की.

https://p.dw.com/p/15R0y
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फोर्ब्स ने अपनी सालाना रिपोर्ट में हॉलीवुड में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले सौ कलाकारों की नई सूची तैयार की है. इस सूची में पचास साल के टॉम क्रूज सबसे ऊपर हैं. दूसरे नंबर पर लियोनार्डो डि कैप्रियो हैं. लेकिन टॉम क्रूज की आमदनी उनसे दोगुना है. फोर्ब्स के अनुसार टॉम क्रूज ने मई 2011 से मई 2012 के बीच 7.5 करोड़ डॉलर कमाए. टॉम की इस साल की इतनी बड़ी आमदनी की वजह है उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिशन इमपॉसिबल 3.

लियोनार्डो के साथ साथ एडम सैंडलर भी दूसरे स्थान पर रहे. दोनों ने पिछले एक साल में 3.7 करोड़ डॉलर कमाए. इसके बाद 3.6 करोड़ डॉलर के साथ ड्वायन जॉन्सन और 3.3 करोड़ के साथ बेन स्टिलर का नाम रहा. साशा बैरन कोहेन, विल स्मिथ और जॉनी डेप 3-3 करोड़ डॉलर के साथ इनके पीछे रहे.

Tom Cruise und Katie Holmes mit Tochter Suri
केटी होम्स, टॉम क्रूज और सूरीतस्वीर: AP

केटी का फायदा

फोर्ब्स की यह रिपोर्ट टॉम के साथ साथ पत्नी केटी होम्स के लिए भी अच्छी खबर बन कर आई है. शुक्रवार को केटी होम्स ने टॉम क्रूज से तलाक की बात कही. दोनों के बीच शादी से पहले हुए समझौते के अनुसार केटी को शादी के हर साल के तीन लाख डॉलर मिलेंगे. यानी पांच साल के डेढ़ करोड़ डॉलर. केटी के वकील बेटी सूरी की देख भाल के लिए भी टॉम से पैसे निकलवाना चाहेंगे. ऐसे में टॉम के दुनिया का सबसे अधिक आय वाला कलाकार घोषित हो जाने पर केटी के वकीलों का भी ध्यान बना होगा. हालांकि कई जानकारों का कहना है कि केटी की टॉम की दौलत पर बिलकुल नजर नहीं है. वह बस बेटी सूरी को टॉम के साइनटॉलोजी धर्म से दूर रखना चाहती हैं.

जादू 26 सालों से

यह टॉम क्रूज का तीसरा तलाक है. भले ही वह निजी जीवन में सफल ना रह पाए हों, लेकिन उनका करियर बेहद सफल रहा है. 1986 में फिल्म 'टॉप गन' के साथ उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा और पिछले 26 सालों से उनका जादू बरकरार है. मिशन इमपॉसिबल बनाने वाली कंपनी पेरामाउंट ने अपने बयान में कहा है, "टॉम एक महान फिल्म कलाकार हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिनकी फिल्में लाखों लोगों का मनोरंजन करती आई हैं. मिशन इमपॉसिबल में हम उनकी इस काबिलियत को देखते आए हैं और इसी को लोग याद रखते हैं." मिशन इमपॉसिबल अब तक 70 करोड़ डॉलर का मुनाफा कर चुकी है.

आईबी/एमजे (एएफपी,रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी