1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलीपींस में इंसान की आदम प्रजाति कैसे खत्म हुई

१२ अप्रैल २०१९

67,000 साल पहले पृथ्वी पर इंसान की एक और प्रजाति थी, जो सिर्फ 17 हजार साल ही जिंदा रह सकी. फिलीपींस के द्वीप में इंसान की उस प्रजाति के पुख्ता सबूत मिले हैं.

https://p.dw.com/p/3GdDB
Neandertaler Jagt auf Höhlenbär
तस्वीर: imago/StockTrek Images/J. Faro

इंसान की लुप्त हो चुकी एक प्रजाति के सबूत फिलीपींस में मिले हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि मौजूदा इंसान (होमो सेपिंयस) की प्रजाति जब अफ्रीका से बाहर निकल कर दुनिया में फैल रही थी, उस वक्त शायद फिलीपींस में इंसान की एक और प्रजाति मौजूद थी. उत्तरी फिलीपींस में लुजोन द्वीप में बेहद पुरानी हड्डियां और दांत मिलने के बाद यह दावा किया जा रहा है.

इंसान की मौजूदा प्रजाति को वैज्ञानिक भाषा में होमो सेपियंस कहा जाता है. फिलीपींस में मिली प्रजाति को होमो लुजोनेनसिस नाम दिया गया है. क्रमिक विकास की प्रक्रिया में सिर्फ होमो सेपियंस प्रजाति ही जिंदा बच पाई. इंसान की दूसरी प्रजातियां खत्म हो गईं. लेकहेड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ मैथ्यू टोचेरी के मुताबिक, इससे समझ में आता है कि "एशिया में क्रमिक विकास काफी जटिल और खलबली से भरा था."

Menschlischer Verwandter Homo Luzonensis
होमो लुजोनेनसिस के दांततस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Callao Cave Archaeology Project

विज्ञान पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें पहले भी फिलीपींस के द्वीप पर आदम इंसान के जीवाश्म मिल चुके हैं. 2007, 2011 और 2015 में लुजोन की कालाओ गुफा में सात दांत, पैरों की छह हड्डियां, हाथ, और टांग की हड्डियां मिलीं. ये जीवाश्म कम से कम तीन लोगों के थे. दो नमूनों की जांच के बाद कहा गया कि ये 50,000 से 67,000 साल पुराने हैं. उसके बाद ही होमो लुजोनेनसिस नाम दिया गया.

शोध में कहा गया कि होमो लुजोनेनसिस पत्थरों का इस्तेमाल करते थे. छोटे दांतों के आधार पर छोटे कद का भी दावा किया गया. होमो लुजोनेनसिस पूर्वी एशिया में उस वक्त रह रहे थे जब होमो सेपियंस, होमो निएंडेरथाल, डेनिसोवंस और हॉबिट कही जाने वाली इंसानी प्रजातियां भी पृथ्वी के अलग अलग हिस्सों में मौजूद थीं.

Entschlüsselung des Neandertaler-Genoms Prof. Dr. Svante Pääbo
होमो सेपियंस के अलावा इंसानी की दूसरी प्रजातियां खत्म हुईंतस्वीर: Körber-Stiftung/Friedrun Reinhold

इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि होमो लुजोनेनसिस कभी होमो सेपियंस के संपर्क में आए. वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसान जैसी दिखने वाली सबसे पुरानी प्रजाति होमो इरेक्टस थी. यह प्रजाति 18 लाख साल पुरानी बताई जाती है. यही अफ्रीका से बाहर निकली और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में फैली. बाकी प्रजातियां होमो इरेक्टस के क्रमिक विकास की देन हैं. लेकिन इस क्रमिक विकास के अंत में सिर्फ होमो सेपियंस प्रजाति ही जिंदा रह सकी. होमो सेपिंयस प्रजाति तीन लाख साल पुरानी बताई जाती है.

(जब वो धरती पर थे...)

ओएसजे/एमजे (एपी)