पॉप किंग के यादों के साथ एमटीवी अवॉर्ड
१४ सितम्बर २००९"वह संगीत के बादशाह थे, सबसे अलग थे, उनका संगीत मौलिक और निराला था.. हम सभी इंसानों की तरह ही वह भी एक इंसान थे. कभी कभी हमारे जीवन में ऐसा होता है कि जब तक हम किसी क़ीमती चीज़ की क़द़्र कर पाते हैं, तभी वह चीज़ हमसे खो जाती है." मशहूर गायिका मेडोना ने न्यूयॉर्क में हुए एमटीवी अवॉर्डस की शुरूआत में इन शब्दों के साथ सबसे पहले पॉप के बादशाह माइकल जैक्सन को श्रद्धाजंलि दी.
मेडोना ने महान कलाकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली लोगों में से एक थे. उन्होंने अपने संगीत पर केवल लोगों को नचाया ही नहीं बल्कि यह महसूस कराया कि यदि आप उड़ना चाहें तो संगीत की धुनों पर उड़ सकते हैं. उनके मुताबिक, "हमें अफ़सोस है कि मुश्किल के समय हममें से कोई भी उनके साथ नहीं था."
माइकल जैक्सन की मौत के ढाई महीने बाद हुए एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉडर्स में शामिल मेडोना, जैनट जैक्सन, ब्रिटनी स्पीयर्स सहित बड़े स्टारों ने पॉप किंग माइकल जैक्सन को श्रद्धजंलि देकर संगीत समारोह पर उन्हें विशेष रूप से याद किया. इस शो के दौरान माइकल जैक्सन पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई जिसमें वह अपनी मृत्यु से पहले अपने वापसी पर होने वाले शो के लिए अभ्यास करते दिखाई दे रहे थे. न्यूयार्क के रेडियो म्यूजिक सिटी हॉल में हुए इस शो में माइकल जैक्सन की बहन जैनट जैक्सन ने अपने भाई के कई हिट गाने बैड, थ्रिलर और स्मूथ क्रिमनल पर डांस किया. ग़ौरतलब है कि 1980 के दशक में माइकल जैक्सन के कई हिट वीडियो को एमटीवी के ज़रिए लोकप्रियता मिली थी.
इस अवॉर्डस शो में बियन्स को उनके गाने "सिंगल लेडी" के लिए वीडियो ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. वहीं ग्रीन डे को "21 गन्स" के लिए बेस्ट रॉक वीडियो का अवार्ड मिला जबकि "वेमेनाइजर" के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स को सबसे अच्छे पॉप वीडियो के पुस्कार से नवाज़ा गया. इस शो में अमेरिका की गायिका और डांसर लेडी गगा को "पोकर फेस" के लिए नए कलाकारों में बेस्ट न्यू आटिस्ट का अवॉर्ड मिला और रैपर टीआई को "लीव और लाइफ" के लिए सबसे अच्छे मेल वीडियो के खिताब से नवाज़ा गया. हिप-हॉप वीडियो "वी मेड यू" के लिए इमीनेम को चुना गया.
इस मौक़े पर मौजूद बड़ी सी हैट लगाए मशहूर ब्रिटिश कॉमेडियन ने पॉप स्टार को याद करते हुए कहा कि एमटीवी अवॉर्ड शो की शाम संगीत के सबसे बड़े कलाकार पॉप किंग माइकल जैक्सन को समर्पित है.
रिपोर्टः एजेंसियां/सरिता झा
संपादनः ए कुमार