1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैरिस हिल्टन को फिर पुलिस ने पकड़ा

१८ जुलाई २०१०

फ्रांस के मीडिया ने खबर दी है कि मशहूर हस्ती पैरिस हिल्टन को कोरसिका में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस को उनके बैग में नशीली ड्रग मैरिजुआना मिली थी.

https://p.dw.com/p/OOAe
पैरिस हिल्टन फिर पुलिस की गिरफ्त मेंतस्वीर: AP

हालांकि मैरिजुआना की मात्रा काफी कम थी और पुलिस ने आधे घंटे में ही हिल्टन को छोड़ दिया.

अखबार ‘कोर्स मैतां' ने खबर छापी है कि फिगारी एयरपोर्ट पर जब पैरिस हिल्टन की तलाशी ली जा रही थी, तब खोजी कुत्तों ने उनके बैग में रखी मैरिजुआना को पकड़ लिया. पुलिस ने फौरन उन्हें हिरासत में ले लिया. लेकिन आधे घंटे बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया.

हालांकि शनिवार को हिल्टन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "इन अफवाहों को बंद कीजिए. खबरें कह रही हैं कि मुझे गिरफ्तार किया गया. यह सरासर गलत है और झूठ है."

पैरिस हिल्टन को इसी महीने की शुरुआत में भी मैरिजुआना होने के शक में गिरफ्तार किया गया था. तब वह दक्षिण अफ्रीका में फुटबॉल का एक मैच देख रही थीं. लेकिन बाद में उन्हें आधी रात को ही हुई सुनावई में रिहा कर दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार