पाक राजनेता दे रहे हैं तालिबान को मदद
१८ नवम्बर २०१०मोहम्मद रफीक नाम के इस आतंकवादी का कहना है कि पाकिस्तान के कुछ प्रभावशाली राजनेता प्रतिबंधित संगठन तरहीक ए तालिबान की मदद कर रहे हैं. रफीक सोमवार को तब पकड़ा गया जब वह इस्लामाबाद में पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के दफ्तर में विस्फोटकों से भरा एक पार्सल ले जाने की कोशिश कर रहा था. यह पार्सल उसे एक अधिकारी को सौंपना था. पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है.
रफीक ने पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में कहा कि तालिबान की मदद करने वाले नेताओं में कुछ बहुत बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं. ये लोग तालिबान की मदद करने पर मजबूर हैं. इन नेताओं को उनकी या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है. इसके अलावा कुछ लोगों का देश के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके से संबंध होने की वजह से भी उन्हें मदद करनी पड़ती है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रफीक जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है और उसने काफी अहम जानकारियां पूछताछ के दौरान पुलिस को दी हैं. अखबार ने एक जांच अधिकारी का यह बयान भी छापा है, "यह जानकारी कि कुछ प्रभावशाली और बड़े नेता देश के भीतर आतंकवादी हमले करने में तालिबान की मदद कर रहे हैं, चौंकानेवाले है. खासतौर से इसलिए भी कि इसके पीछ वजह उनका डर या तालिबान से उनकी करीबियां हैं."
रफीक का बेटा हनीफ एक आत्मघाती हमलावर था. पिछले साल दिसंबर में हनीफ ने खुद को इस्लामाबाद में नौसेना परिसर के गेट पर उड़ा लिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हुई. गिरफ्तार युवक ने जांच अधिकारियों को बताया कि अरकजई के कबायली इलाके में रह रहे आतंकवादी पूरे देश में विस्फोटकों से भरी गाड़ियां भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार